Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी के दिन कौन से रूप में करनी चाहिए राधा रानी की पूजा?

इस साल राधा अष्टमी 11 सितंबर, दिन बुधवार की पड़ रही है। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी को पंचामृत से स्नान कराया जाता है, राधा रानी का आलौकिक श्रृंगार किया जाता है, उनकी भव्य पूजा का विधान है, उन्हें झूला झुलाया जाता है।  

radha ashtami  in which form we should worship radha ji

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस साल राधा अष्टमी 11 सितंबर, दिन बुधवार की पड़ रही है। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी को पंचामृत से स्नान कराया जाता है, राधा रानी का आलौकिक श्रृंगार किया जाता है, उनकी भव्य पूजा का विधान है, उन्हें झूला झुलाया जाता है। जहां एक ओर मंदिरों में राधा रानी की अष्टयाम सेवा की जाती है तो वहीं, घरों में राधा रानी की सेवा-पूजा होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि राधा श्तामी के दिन किस रूप में राधा रानी की पूजा करनी चाहिए।

राधा अष्टमी पर श्री राधा के कौन से रूप की पूजा करना है ज्यादा शुभ? (In Which Form We Should Worship Shri Radha)

radha ashtami  ke din kaun se roop mein kare radha rani ki puja

राधा रानी के जन्म के उपलक्ष में राधा अष्टमी मनाई जाती है। ऐसे में इस दिन राधा रानी के बाल रूप की पूजा करनी चाहिए। हालांकि ज्यादातर लोग राधाष्टमी पर घरों में राधा रानी के युवती रूप या देवी स्वरूप की पूजा करते हैं।

जबकि राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के बाल रूप की पूजा का विधान है। जिस प्रकार जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की किसी बालक की तरह सेवा-पूजा की जाती है, वैसे ही किसी बालिका की तरह राधा रानी की पूजा होती है।

radha ashtami  ke din kis roop mein kare radha rani ki puja

राधा रानी को राधा अष्टमी के दिन पालने में भी झुलाया जाता है। असल में ऐसी मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के बालिका रूप की पूजा से घर की कन्या को श्री राधा रानी की असीम कृपा और सानिध्य प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें:Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी के दिन श्री राधा रानी को अर्पित करें ये चीजें, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

यह माना जाता है कि राधा रानी के बालिका रूप के पूजन और सेवा से श्री राधा के साथ-साथ श्री कृष्ण भी अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। राधा रानी के बालिका रूप की पूजा से घर में हमेशा लक्ष्मी निवास करती हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर राधा अष्टमी के दिन राधा रानी के कौन से रूप की पूजा करनी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP