Kab Hai Phulera Dooj 2024: हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की विशेष पूजा का विधना है। फुलेरा दूज के दिन बांके बिहारी मंदिर समेत समस्त ब्रज मंडल में इस दिन फूलों वाली होली खेली जाती है। ज्योतिष गणना में भी इस दिन को बहुत मंगलकारी माना गया है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर कब है इस साल फुलेर दूज, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ा महत्व।
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का शुभारंभ 11 मार्च, दिन सोमवार को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से होगा। वहीं, इसका समापन 12 मार्च, दिन मंगलवार को सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, फुलेरा दूज 12 मार्च को मनाई जाएगी।
फुलेरा दूज के दिन श्री राधा रानी और श्री कृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक रहेगा। वहीं, इस दिन गोधूलि मुहूर्त शाम को 6 बजकर 25 मिनट से शाम 6 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। यह समय पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ है।
यह भी पढ़ें: Phalgun Month 2024: सुख-समृद्धि के लिए फाल्गुन माह में करें इन चीजों का दान
फुलेरा दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से ब्रज क्षेत्र में मनाया जाता है। विशेष रूप से इस दिन से मथुरा में होली का शुभारंभ हो जाता है। फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध में मधुरता आती है और रिश्तों में आपसी तालमेल बना रहता है। फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण को गेंदे समेत 7 प्रकार के फूल और 7 प्रकार के व्यंजन अर्पित करने चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इस साल कब मनाई जाएगी फुलेरा दूज, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और इस पर्व का महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।