ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा है जिसे सामुद्रिक शास्त्र के नाम से जाना जाता है। जहां एक ओर ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की हाथों की रेखाएं या उसकी कुंडली देखकर उसका भविष्य बताया जाता है। वहीं, दूसरी ओर सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर की बनावट और उसकी दिनचर्या से जुड़ी आदतों के आधार पर उसका भविष्य एवं उसका व्यक्तित्व बताया जाता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि व्यक्ति की नींद भी उसके बारे में बहुत कुछ खुलासा करती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि अगर नींद हल्की हो तो उसका क्या अर्थ है और अगर नींद गहरी आती है किसी को तो उसका व्यक्तित्व और उसका भविष्य कैसा होने वाला है।
गहरी नींद में सोने वालों की पर्सनालिटी कैसी होती है?
जो लोग गहरी नींद में सोते हैं उनके लिए सामुद्रिक शास्त्र में ऐसा बोला जाता है कि इनमें एकाग्रता बहुत होती है। ऐसे लोगों की बुद्धि बहुत तीव्र होती है और यह जिस भी काम में मन लगाते हैं उस काम को करके ही दम लेते हैं।
जिन लोगों की नींद गहरी होती है वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तक रुकते नहीं है। हालांकि यह स्वभाव से थोड़े लापरवाह भी होते हैं। ऐसा कहा जा सकता है इनमें आलस्य बहुत होता है। इनमें दूसरों की मदद करने की ललक होती है।
हल्की नींद में सोने वालों की पर्सनालिटी कैसी होती है?
हल्की नींद जिनकी भी होती है उनके सामुद्रिक शास्त्र में लिखा गया है कि वह बहुत जल्दी-जल्दी अपनी एकाग्रता खो देते हैं। इनमें भारी मात्रा में कॉन्फिडेंस और कंसंट्रेशन की कमी होती है। हल्की नींद वालो का मन भटकता रहता है।
यह भी पढ़ें:ज्योतिष की इन आसान ट्रिक्स से पकड़ें सामने वाले का झूठ
सामुद्रिक शास्त्र में यह भी बताया गया है कि जिन लोगों की नींद हल्की होती है उनका मन कभी भी एक जगह नहीं लगता है। ऐसे लोग बहुत जली-जल्दी इधर-उधर की चीजें सोचने में समय निकाल देते हैं और मन मौजी होते हैं।
अगर आपकी भी नींद हल्की है या फिर नींद बहुत ज्यादा गहरी है तो दोनों ही सूरतों में इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से आप अपनी पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों