Papankusha Ekadashi Puja Vidhi 2025: हिंदू धर्म में हर महिने दो बार एकादशी आती है, लेकिन आश्विन मास के शुक्लपक्ष में आने वाली एकादशी का अपना अलग महत्व है। इस एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है।इस साल यह पर्व 3 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में खुशियां आती हैं। पापांकुशा एकादशी को मोक्षदायिनी के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके पुण्य प्रभाव से भक्त का मन शांत रहता है और आत्मिक शांति मिलती है।
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने पर श्री हरि प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा-दृष्टि बरसाते हैं। अपापांकुशा एकादशी के दिन पूजा कैसे करें, सामग्री और भोग में क्या रखें आदि सभी चीजों के बारे में आइए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- पापांकुशा एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए?
पापांकुशा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा में ऋतु फल, पंजीरी, केसर की खीर, पंचामृत आदि चीजों का भोग लगा सकते हैं। इसके अलावा, पीले चीजों का भोग को अवश्य लगाएं। ऐसा कहा जाता है कि इन भोग को अर्पित करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
इसे भी पढ़ें- पापांकुशा एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, सुख-समृद्धि और सौभाग्य में होगी वृद्धि
इसे भी पढ़ें- पापांकुशा एकादशी के दिन इन स्थानों पर जलाएं दीपक, बनी रहेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।