palm itching astrology

हथेली में बार-बार होती है खुजली? मत करें अनदेखा! जानिए इसके पीछे क्‍या होता है गहरा मतलब

हथेली में खुजली का मतलब सिर्फ पैसे का आना या जाना नहीं होता। जानिए एस्ट्रोलॉजर सौरभ त्रिपाठी से, हथेली पर खुजली के पीछे छिपे ज्योतिषीय और आध्यात्मिक संकेत।
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 15:27 IST

अक्सर जब हमारी हथेली में खुजली होती है, तो हमारे मन में सबसे पहला ख्याल आता है, कहीं पैसा तो नहीं आने वाला है? या फिर कहीं खर्च तो नहीं होने वाला? लेकिन क्या वाकई में हर बार हथेली में होने वाली खुजली का संबंध धन लाभ या हानि से होता है?

दरअसल, हथेली पर खुजली के कई अलग-अलग संकेत हो सकते हैं और यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हथेली के किस हिस्से में खुजली हो रही है। इस विषय में हमने एस्ट्रोलॉजर सौरभ त्रिपाठी से बातचीत की।

उनका कहना है, "महिलाओं के लिए बायां हाथ शुभ माना जाता है, जबकि दायां हाथ कुछ मामलों में अशुभ हो सकता है। ज्योतिष में महिलाओं से जुड़े चिन्ह और संकेत आमतौर पर बाएं हाथ से देखे जाते हैं। हालांकि, हथेली में खुजली हमेशा धन आगमन या खर्च का ही संकेत नहीं देती, इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन में कई अलग-अलग रूपों में नजर आ सकता है।"

हथेली के बीचोंबीच खुजली होने का मतलब

हथेली के बीच में राहु पर्वत होता है। यह पर्वत बताता है कि आपका व्‍यक्तित्‍व कैसा है। यदि किसी महिला के बायं हाथ की हथेली के बीच में खुजली हो रही है, इसका अर्थ है कि आपकी आपका राहु मजबूत है। इससे समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ती है और आप लोगों के मध्‍य प्रसिद्ध होती हैं। वहीं अगर किसी महिला के दाएं हाथ की हथेली के बीच में खुजली होती है, तो इसका अर्थ है कि लोगों के मध्‍य आपका सम्‍मान घटेगा।

अंगूठे के नीचे खुजली होने का मतलब

अगर आपकी हथेली के अंगूठे के नीचे खुजली हो रही है, तो यह आपके शुक्र को प्रभावित करता है। दाईं हथेली में यदि ऐसा हो तो, आपके रूप सौंदर्य में कमी आती है। आपको कोई त्‍वचा संबंधी दिक्‍कत हो सकती हैं, वहीं बाईं हथेली में ऐसा होने का अर्थ है कि आपकी सुंदरता में चार-चांद लगेंगे। वहीं शुक्र भौतिक सुख का भी प्रतिनिधित्‍व करात है, बाईं हथेली के अंगूठे के नीचे अगर आपके खुजली हो रही है, तो बहुत जल्‍दी आपके घर में कोई सुख-सुविधा का सामान आने वाला होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Palmistry: परेशानी का कारण बन सकती है हथेली पर मौजूद यह रेखा...एक बार पंडित से दिखवा लें अपना हाथ 

palm itching meaning

अंगूठे और उंगली के बीच में खुजली होने का मतलब

अंगूठे और उंगली के बीच में मंगल पर्वत होता है। यदि किसी भी महिला के बाईं हथेली के मंगल पर्वत पर खुजली हो रही है, तो यह शुभ संकेत है। मंगल आपकी ऊर्जा को बढ़ाता है और आपको किसी भी चुनौती का सामना करने के काबिल बनाता है। इतना ही नहीं, मंगल जब मजबूत होता है, तब आपके सभी रुके हुए काम भी हो जाते हैं। खासतौर पर जिन लड़कियों की शादी में रुकावट आ रही है, उनका बड़ा फायदा होता है । वहीं दाईं हथेली में यदि इस स्‍थान पर आपके खुजली होती है, तो यह अच्‍छा संकेत नहीं है।

तर्जनी उंगली के पास खुजली होने का मतलब

तर्जनी उंगली के पास गुरु पर्वत होता है। यदि आपके बाईं हथेली में इस स्‍थान पर खुजली होती है तो आपकी बुद्धि तेज होती है, वहीं खुजली दाईं हथेली में हो रही है तो ज्ञान में कमी आती है। यह स्‍थान आपकी शादी से भी जुड़ा होता है। खासतौर पर अगर आप कुंवारी हैं और दाईं हथेली के गुरु पर्वत पर खुजली हो रही है, तो यह संकेत है कि जल्‍द ही आपका विवाह होने वाला है।

palm itching meaning money coming or energy shifting

मध्यमा उंगली के पास खुजली होने का मतलब

इस उंगली के पास शनि पर्वत होता है । यह बहुत ही शक्तिशाली ग्रह है। यह ग्रह तय करता है कि आपके अच्‍छे-बुरे कर्मों का क्‍या फल होगा। अगर आपकी दाईं हथेली में इस स्‍थान पर खुजली हो रही है, तो आपको जल्‍दी किसी अच्‍छे कर्म का फल मिलने वाला है। यह भी हो सकता है कि आपको नौकरी में प्रमोशन मिल जाए। धन संबंधी दिक्‍कतों में आपको फायदा मिल सकता है। इसके विपरीत अगर आपकी दाईं हथेली पर ऐसा हो रहा है, तो आपको निश्‍चित ही कोई बड़ा और खराब झटका लगने वाला है।

अनामिका उंगली के नीच खुजली होने का मतलब

अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत होता है। सूर्य हमें लीडर बनाता है। अगर आपकी इस उंगली के नीचे दाईं हाथेली में खुजली हो रही है, तो इससे आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा। सूर्य आपको कार्यक्षेत्र में तरक्‍की भी देता है। वहीं विपरीत हाथ में जब खुजली हो तो इससे असफलता हाथ लगती है। सूर्य का प्रभाव आपकी सेहत पर भी पड़ता है। यदि दाईं हथेली के सूर्य पर्वत पर आपको खुजली हो रही है, तो यह संकेत है कि आपका सूर्य कमजोर है और इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- क्या 60 वर्ष तक ही जी पाते हैं ये लोग? हथेली में जीवन रेखा का अंत अगर होता है ऐसा...

hathon par khujli kyun hoti hai

पामिस्‍ट्री से जुड़ा यह लेख आपको कैसा लगा हमें अपनी राय कमेंट बॉक्‍स पर जरूर बताएं। इस लेख को शेयर और लाइक करें। यदि आपको पामिस्‍ट्री से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने हैं तो हरजिंदगी के एस्‍ट्रो पेज पर क्लिक करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;