Pitru Paksha astro Flower significance

Pitru Paksha 2023: पितरों के निमित्त इन फूलों को करें अर्पित, पितृ होंगे प्रसन्न

Flowers to Please Ancestors on Pitru Paksha 2023:&nbsp;हिंदू धर्म में पितृपक्ष की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन पितरों की पूजा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-28, 14:55 IST

Flowers to Please Ancestors on Pitru Paksha 2023:  हिंदू पंचांग के अनुसार जल्द ही पितृपक्ष आरंभ होने जा रहा है। इस दिन वंश अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूरे विधि-विधान के साथ श्राद्ध और पूजा-पाठ करते हैं, ताकि पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति हो सके। बता दें, इस साल दिनांक 29 सितंबर दिन शुक्रवार से पितृपक्ष की शुरुआत होने वाली है और इसकी समाप्ति दिनांक 14 अक्टूबर को हो जाएगा।

यह हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से शुरू होकर अमावस्या तिथि तक चलता है। पितृपक्ष के कुल इन 16 दिनों में मरे पितरों की तिथि के अनुसार पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध किया जाता है। इस दिन जल देना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं जल देने के साथ फूल भी अर्पित किए जाते हैं।

अब ऐसे में शास्त्रों में पितरों के लिए कुछ विशेष फूलों के बारे में बताया गया है। जिन्हें पितरों को चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि पितृपक्ष के दौरान पितरों को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए। जिससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सके।  

श्राद्ध में करें इन फूलों का प्रयोग (Use these flowers in Shradh Puja)

WHITE FLOWER FOR SHRADH PUJA

ज्योतिषी के अनुसार श्राद्ध की पूजा अन्य पूजा से बहुत ही अलग होती है, इसलिए इसमें सभी फूलों को प्रयोग नहीं किया जाता है। श्राद्ध की पूजा में कमल, जुही, चंपा, मालती और सफेद फूलों का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा तुलसी और भृंगराज भी श्राद्ध पूजा में उपयोग किए जाते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें - Pitru Paksha 2023 Pitra Dosha: कितने प्रकार के होते हैं पितृ दोष? जानें आपको किससे मिल रहा है कष्ट

श्राद्ध पूजा में भूलकर भी न चढ़ाएं ये फूल (Do not offer these flowers in Shradha Puja)

श्राद्ध पूजन में केवड़ा, कदंब, बेलपत्र (बेलपत्र के उपाय) , काले और लाल लंग के फूल और अधिक सुगंधित फूलों को अर्पित करना वर्जित होता है। शास्त्रों के अनुसार इसे चढ़ाने से पितृ नाराज हो सकते हैं। इसलिए इस फूलों को अर्पित करने से बचें। 

यह विडियो भी देखें

श्राद्ध में चढ़ाएं गुलाब का फूल (offer Rose flower in Shradh Puja)

Rose flower for shradh puja

श्राद्ध में गुलाब (गुलाब के उपाय) का फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। इसे अर्पित करने से सभी देवी-देवताओं के साथ पितृ भी बेहद प्रसन्न होते हैं। इस फूल को अर्पित करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है और व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें - Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान इस एक पक्षी का अलग-अलग रूप में दिखना देता है ये संकेत

श्राद्ध में चढ़ाएं गेंदा का फूल (Offer Marigold Flower in Shradh Puja)

श्राद्ध में गेंदा का फूल चढ़ाने से सभी पितृ बेहद प्रसन्न होते हैं। इसे सकारात्मकता के साथ धन-धान्य में वृद्धि हो सकती है और व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है।

 

पितृपक्ष में पितरों के निमित्त इन फूलों को अर्पित करें और यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अगर अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit - Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;