मई में जो संकष्टी चतुर्थी आ रही है, उसे एकदंत संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। इस दिन गणेश जी के एक दांत वाले रूप की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मई की इस संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी के एकदंत रूप की पूजा करने से घर में खुशहाली, शांति और अच्छा भाग्य आता है। साथ ही लोगों को सफलता भी मिलने लगती है। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि मई की एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को क्या-क्या चीजें भोग में चढ़ानी चाहिए।
मई की एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को क्या भोग लगाएं?
मई की एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के भोग लगाए जा सकते हैं। गणेश जी को मोदक सबसे प्रिय हैं, इसलिए इस दिन मोदक का भोग लगाना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। आप घर पर बने हुए या बाजार से लाए हुए मोदक उन्हें अर्पित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:May Sankashti Chaturthi Kab Hai 2025: कब है मई में संकष्टी चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
गणेश जी को लड्डू भी बहुत पसंद हैं। आप बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू या अपनी पसंद के किसी भी लड्डू का भोग लगा सकते हैं। लड्डू चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। खीर भी गणेश जी को अर्पित की जाने वाली एक प्रिय मिठाई है। आप चावल की खीर या साबूदाने की खीर बनाकर उन्हें भोग लगा सकते हैं। खीर को शुद्ध और सात्विक माना जाता है, और यह गणेश जी को शांति और तृप्ति प्रदान करती है।
फल भी गणेश जी को भोग के रूप में चढ़ाए जाते हैं। आप केला, अनार, सेब, अमरूद या अपनी पसंद के कोई भी ताज़े फल उन्हें अर्पित कर सकते हैं। फल चढ़ाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। गणेश जी को दुर्वा घास (दूब) भी बहुत प्रिय है। भोग के साथ-साथ उन्हें दुर्वा घास अर्पित करना भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
यह भी पढ़ें:Ganesh Ji Ke Upay: बुधवार के दिन गणेश जी से जुड़े करें ये 3 काम, सभी विघ्न हो सकते हैं दूर
गणेश चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और चीनी का मिश्रण) का भोग भी लगाया जाता है। इसे बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। आप अपनी श्रद्धा और परंपरा के अनुसार अन्य मिठाईयां और व्यंजन भी गणेश जी को भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि भोग शुद्ध और प्रेम भाव से अर्पित किया जाए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों