मई माह में संकष्टी चतुर्थी आने वाली है। मई की संकष्टी चतुर्थी को एकदंत संकष्टी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन श्री गणेश के एकदंत स्वरूप की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि मई की संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी के एकदंत रूप की आराधना से न सिर्फ घर में सुख-समृद्धि, शांति और सौभाग्य का आगमन होता है बल्कि व्यक्ति को सफलता भी प्राप्त होने लगती है। ऐसे में आइये जानते हैं कि मई के महीने में कब है संकष्टी चतुर्थी, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।
ज्येष्ठ माह के क्तिष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 16 मई, शुक्रवार के दिन सुबह 4 बजकर 3 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 17 मई, शनिवार के दिन सुबह 5 बजकर 13 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी का व्रत 16 मई को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखने के लिए श्री गणेश को ही क्यों चुना था?
संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त चंद्रोदय के आधार पर तय होता है। ऐसे में चंद्रोदय का समय 16 मई को रात 10 बजकर 39 मिनट है। इसके अनुसार, पूजा के लिए इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट रहेगा।
संकष्टी चतुर्थी के दिन स्नान और दान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 6 मिनट से आरंभ होगा और सुबह 4 बजकर 48 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा। किसी शुभ कार्य की शुरुआत हेतु विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 34 मिनट से दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।
यह भी पढ़ें: गणेश जी के दर्शन करने का सही तरीका क्या है?
मई की संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश की पूजा से व्यक्ति के विघ्न दूर हो जाते हैं। शुभ कार्यों में आ रही बाधाएं नष्ट होती हैं और कार्य में सफलता प्राप्त होती है। इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा से व्यक्ति को बुद्धि बल भी प्राप्त होता है क्योंकि गणेश जी को बुद्धि का देवता माना जाता है।
यह विडियो भी देखें
मई की संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करने से व्यक्ति को रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। घर और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है और व्यक्तिगत दोषों से छुटकारा मिल जाता है। इस दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है और आरोग्य प्राप्त होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।