अश्विन मास हमेशा ही बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस माह में कई बड़े त्योहार और धार्मिक अवसर आते हैं। एक ओर जहां पितृ पक्ष के कर्म किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर इन्हीं दिनों में नवरात्रि के व्रत भी आते हैं। लेकिन अश्विन मास की विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का भी एक अलग ही महत्व है। संकष्टी चतुर्थी हर हिंदू मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है, और यह दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है। सितंबर माह में यह पर्व कब मनाया जाएगा, इसे लेकर लोगों में थोड़ी उलझन बनी हुई है। इसी कारण हमने पंडित मनीष शर्मा से इस पर्व की सही तिथि और चंद्रोदय के समय की जानकारी ली।
पंडित जी बताते हैं, "इस बार विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से न केवल उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि महादेव और देवी पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है, क्योंकि इस दिन शिव-पार्वती कैलाश पर्वत पर एक साथ विराजमान रहते हैं।"
पंडित मनीष शर्मा के अनुसार, अश्विन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस वर्ष 10 सितंबर 2025, बुधवार को शुरू हो रही है।
धार्मिक नियमों के अनुसार संकष्टी चतुर्थी का व्रत उस दिन रखा जाता है जिस दिन चंद्रोदय (चंद्रमा दर्शन) के समय तक चतुर्थी तिथि हो।
इस आधार पर इस वर्ष व्रत 10 सितंबर को ही रखा जाएगा, क्योंकि उसी दिन रात्रि में चंद्रोदय है और चतुर्थी तिथि भी विद्यमान है।
इसे जरूर पढ़ें- संकष्टी चतुर्थी के दिन करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, कार्यक्षेत्र में मिल सकती है सफलता
यह विडियो भी देखें
चतुर्थी व्रत का पारण यानी उपवास तोड़ने का समय चंद्रमा के दर्शन के बाद होता है।
इस बार चंद्रोदय का समय रात 8:06 बजे है।
अगर आप विशेष फल की कामना रखते हैं, तो कुछ आसान उपाय इस दिन ज़रूर करें:
इसे जरूर पढ़ें- संकष्टी चतुर्थी के दिन जरूर करें काले तिल के ये 3 उपाय, भाग्य का मिलेगा साथ
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी इस वर्ष 10 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विशेष रूप से लाभकारी मानी जाती है। ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप भी व्रत एंव पूजा कर सकती हैं। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।