Lucky Day Of The Week 21st -27th April 2025: इन 4 राशि के जातकों को इस दिन नई नौकरी का मिल सकता है ऑफर, अपना Lucky Day जानें

अपनी राशि के अनुसार पंडित सौरभ त्रिपाठी से जाने कि आपके लिए 21 से 27 अप्रैल के इस सप्‍ताह में सबसे ज्‍यादा शुभ दिन कौन सा होगा। 
lucky day horoscope

हम सभी चाहते हैं कि पूरे सप्‍ताह हमारे लिए बहुत अच्‍छा दिन रहे, मगर यह संभव नहीं है। जीवन में धूप और छांव तो लगी ही रहती है। ऐसे में सप्‍ताह का कोई दिन आपके लिए बहुत अच्‍छा होता है, तो कोई दिन उतना बेहतर नहीं होता है, जैसी आप कल्‍पना करते हो। ऐसे में आने वाले सप्‍ताह में राशिनुसार आपके लिए कौन सा दि न सबसे अच्‍छा रहने वाला है, इस बारे में हमने ज्‍योतिषाचार्य एंव पंडित सौरभ त्रिपाठी से बात की।

राशिनुसार जानें अपना Lucky day

पंडित जी की भविष्‍यवाणि के अनुसार आपको पता चल जाएगा कि सप्‍ताह का कौन सा दिन आपके लिए है सबसे अच्‍छा। इसे जानने के बाद आप उस दिन अपने जरूरी काम क कर सकते हैं या कोई महत्‍वपूर्ण चीज खरीद सकते हैं।

1. मेष (Aries)का लकी डे

मेष राशि के जातकों के लिए 22 अप्रैल, मंगलवार का दिन विशेष रूप से बहुत भाग्यशाली रहेगा। इस दिन आपके अंदर बहुत ऊर्जा रहेगी। आत्मविश्वास की भी कमी नहीं होगी। आप इस दिन हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर लेंगे। यदि कोई विवाद या मतभेद चल रहा है, तो इस दिन आपको उसमें विजय मिलने की प्रबल संभावना है।

उपाय: इस दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें।

2. वृषभ (Taurus)का लकी डे

वृषभ राशि वालों के लिए 26 अप्रैल, शनिवार का दिन सबसे अच्‍छा रहने वाला है। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है, जो कर्म और न्याय के देवता माने जाते हैं। इस दिन आपको आपके कर्मो का फल मिलेगा। अगर आप बुहत समय से अपने करियर को लेकर परेशान हैं, तो आज के दिन आपको करियर में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलेगी।

उपाय: इस दिन शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं और काले तिल दान करें।

Shubh Din Rashifal

3. मिथुन (Gemini)का लकी डे

मिथुन राशि के जातकों के लिए 24 अप्रैल, गुरुवार का दिन शुभ रहेगा। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है, जो सुख, समृद्धि और शांति के प्रतीक हैं। इस दिन आप अपना कोई भी महत्‍वपूर्ण काम कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि अपने इस खास दिन को किसी से उलझकर खराब न करें।

उपाय: इस दिन केले के पेड़ को जल चढ़ाएं और विष्णु जी के नाम का जप करें।

4. कर्क (Cancer)का लकी डे

कर्क राशि वालों के लिए 21 अप्रैल, सोमवार का दिन भाग्यशाली रहेगा। आजके दिन आपको भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। हो सकता है कि आजके दिन आप अपने आराध्‍य भगवान शिव के किसी मंदिर में जाकर माथा टेक कर आएं। अपने मन को शांत रखें और क्रोध कम करें।

उपाय: इस दिन शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित करें। हो सके तो शिव जी पर आंकड़ें का फूल भी चढ़ाएं।

5. सिंह (Leo)का लकी डे

सिंह राशि के जातकों के लिए 25 अप्रैल, शुक्रवार का दिन शुभ रहेगा। शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है, लेकिन सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं। ऐसे में आपको आज के दिन देवी लक्ष्‍मी और सूर्य देव दोनों की पूजा करनी चाहिए। आपको आज के दिन माता वैभव लक्ष्‍मी की उपासना करनी चाहिए।

उपाय: इस दिन सूर्य को जल चढ़ाएं और "ॐ घृणि सूर्याय नमः" मंत्र का जप करें।

6. कन्या (Virgo)का लकी डे

कन्या राशि वालों के लिए 23 अप्रैल, बुधवार का दिन बहुत ही अच्‍छा रहेगा। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है, जो विघ्नहर्ता माने जाते हैं। आज के दिन अगर आपको कोई जॉब ऑफर आए, तो उसके बारे में एक बार विचार जरूर करिएगा। वहीं आप कोई नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन उसके लिए बेस्‍ट है। इस दिन किए गए उपाय आपके स्वास्थ्य में सुधार और पारिवारिक सुख में वृद्धि कर सकते हैं।

उपाय: इस दिन गाय को हरी घास या गुड़ खिलाएं।

Lucky Day Horoscope

7. तुला (Libra)का लकी डे

तुला राशि के जातकों के लिए 26 अप्रैल, शनिवार का दिन शुभ रहेगा। इस दिन आप कोई वस्‍तु घर ला सकते हैं, मगर उसका प्रयोग आप रविवार को करें। आज के दिन धन से जुड़ी आपकी परेशानी भी कम हो जाएगी। आपके जो भी रुके हुए काम हैं, वो भी आगे बढ़ेंगे।

उपाय: इस दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

8. वृश्चिक (Scorpio)का लकी डे

वृश्चिक राशि वालों के लिए 22 अप्रैल, मंगलवार का दिन भाग्यशाली रहेगा। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है, जो ऊर्जा और साहस के प्रतीक हैं। अगर आप कोई संकल्‍प लेना चाहते हैं, तो आज के दिन ले सकती हैं। यह संकल्‍प अपने किसी व्‍यवहार को छोड़ने का हो सकता है या फिर मंगलवार के व्रत रखने का संकल्‍प भी आप आज ले सकते हैं।

उपाय: मंगलवार को मसूर की दाल और लाल वस्त्र का दान करें।

9. धनु (Sagittarius)का लकी डे

धनु राशि के जातकों के लिए 24 अप्रैल, गुरुवार का दिन शुभ रहेगा। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति का दिन होता है। इनकी पूजा करने से हमें ज्ञान प्राप्‍त होता है और हमारा भाग्‍य भी खुलता है। आज के दिन आपके अधूरे काम पूरे हो सकते हैं। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आज से आप किसी नए विषय की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

उपाय: इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और गुरु मंत्र का जप करें।

10. मकर (Capricorn)का लकी डे

मकर राशि वालों के लिए 26 अप्रैल, शनिवार का दिन अच्‍छा रहेगा। शनिवार के दिन आप शनिदेव की अराधना कर सकते हैं, साथ ही आप आज अपने किसी पुराने मित्र से मिल सकते, जो आपको कोई नया अवसर दे सकता है। अपने परिवार के साथ आजका दिन बिताएं और हो सके तो आज किसी गरीब को सरसों का तेज जरूर दान कर दें।

उपाय: इस दिन शनि देव को नीले फूल और काला वस्त्र अर्पित करें।

11. कुंभ (Aquarius)का लकी डे

कुंभ राशि के जातकों के लिए 23 अप्रैल, बुधवार का दिन शुभ रहेगा। बुधवार का दिन बुद्धि और ज्ञान के देवता भगवान गणेश को समर्पित है, इसलिए आप आज के दिन गणेश जी की उपासना के साथ-साथ कोइ नया कार्य शुरू कर सकते हैं। कहीं पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तब भी आजका दिन आपके लिए अच्‍छा रहेगा, आपको बाद में इसका अच्‍छा लाभ मिलेगा।

उपाय: इस दिन जरूरतमंदों को नीले वस्त्र दान करें।

12. मीन (Pisces)का लकी डे

मीन राशि वालों के लिए 25 अप्रैल, शुक्रवार का दिन भाग्यशाली रहेगा। यदि बहुत समय से आपको आर्थिक समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आप आज के दिन देवी लक्ष्‍मी के वैभव लक्ष्‍मी स्‍वरूप की पूजा करें। इससे आपकी आर्थिक परेशानियां कम हो जाएंगी। इसके साथ ही आज आपको जो नए अवसर प्राप्‍त हों, उन पर भी विचार करें।

उपाय: इस दिन लक्ष्मी जी को कमल गट्टे की माला चढ़ाएं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर बताएं। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP