उत्तर प्रदेश के इस मंदिर को हर साल आती हैं गंगा मां नहलाने

भारत देश अपने इतिहास, परंपरा और रोचक तथ्यों के लिए विश्वभर में मशहूर हैं। यहां हर एक शहर की अपनी एक रहस्यमयी कहानी है। इस लेख में आज हम आपको उत्तर प्रदेश में स्थित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे हर साल गंगा मां नहलाने के लिए आती हैं। इस दौरान भी भगवान का श्रृंगार कर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है।

 
Uttar Pradesh lete hue hanuman ji
Uttar Pradesh lete hue hanuman ji

अगर आपसे कोई पूछे कि तीन नदियों का संगम कहां पर देखने को मिलता है, तो एकाएक आपके मुख से इलाहाबाद यानी प्रयागराज का नाम निकल आएगा। जी हां ये वही नगरी है, जहां 3 साल में कुंभ,6 साल में अर्धकुंभ और 12 में महाकुंभ का आयोजन होता है। जानकारी के लिए बता दें कि कुंभ प्रयागराज के अलावा हरिद्वार, नासिक और उज्जैन इन चार तीर्थ स्थलों पर लगता है। इस लेख में आज हम आपको उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में स्थित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे स्वंय मां गंगा स्नान कराने आती हैं। इस लेख में पंडित आचार्य उदित नारायण त्रिपाठी से जानते हैं कि लेटे हुए हनुमान मंदिर से जुड़ी कहानी।

कहां है सोए हुए हनुमान जी का मंदिर?

कुंभ नगरी प्रयागराज में स्थित लेटे हुए हनुमान, जिसे लोग बंधवा मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर के नाम से भी जानते हैं। यह मंदिर भारत के प्राचीन मंदिरों में से एक है, जिसमें भगवान हनुमान के लिए बहुत पवित्र मान्यताए हैं। यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसमें हनुमान जी की मूर्ति सोई हुई मुद्रा में है। इस मूर्ति के पैर दक्षिण की ओर और सिर उत्तर की ओर है।

कैसे बना बंधवा मंदिर?

Bandawa mandir allahabad

रामदूत हनुमान मंदिर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि कन्नौज के एक धनी लेकिन निःसंतान व्यापारी ने विंध्याचल की पहाड़ियों में पाए जाने वाले पत्थरों से हनुमान की एक मूर्ति बनाई थी। उसने कई तीर्थ स्थलों या तीर्थ-स्थानों पर इस मूर्ति को स्नान कराने का फैसला किया। जब वह संगम पर पहुंचा, तो उसे एक सपना आया कि अगर मूर्ति को यहीं छोड़ दिया जाए, तो उसकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी। उसने ऐसा ही किया और कन्नौज लौट आया, और उसकी पत्नी ने उसे एक पुत्र को जन्म दिया। जल्द ही मूर्ति रेत में डूब गई। इसे एक श्रद्धेय पवित्र व्यक्ति, महात्मा बालगिरी ने खोजा था। मूर्ति को वहीं स्थापित किया गया, जहां यह मिली थी, और मंदिर किले में प्रसिद्ध हो गया। तब से इसे लेटे हनुमान के रूप में पूजा जाता है।

जमीन से 7 फुट नीचे हैं लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति

मुगल सम्राट अकबर के शासन के दौरान किले की सीमा के निर्माण के दौरान इलाहाबाद किले का निर्माण किया गया था। यह मंदिर सीमा की दीवार में बाधा बन रहा था। अकबर ने हनुमान जी की मूर्ति को खोदकर कहीं और रखने की कोशिश की ताकि सीमा सीधी बनाई जा सके, लेकिन जब उन्होंने हनुमान जी को उठाने की कोशिश की तो वे और जमीन में धंस गए। कई प्रयासों के बाद उन्होंने हार मान ली और दीवार का निर्माण रोक दिया।

बाद में औरंगजेब के शासन के दौरान जब उसने मंदिर के बारे में सुना, तो उसने हनुमान जी की मूर्ति को फेंकने का आदेश दिया। यह वह समय था जब पूरे देश में हिंदू मंदिर ध्वस्त हो रहे थे। औरंगजेब और उसके सैनिक बहुत प्रयासों के बाद भी हनुमान जी की मूर्ति को उठाने में असमर्थ थे। जितनी बार उन्होंने हनुमान जी को उठाया, वे जमीन में धंस गए। यही कारण है कि हनुमान जी की मूर्ति जमीन से 6 से 7 फीट नीचे है।

लेटे हुए हनुमान जी को नहलाने आती है मां गंगा

Hanuman mandir prayagraj

हर साल बाढ़ के दौरान जब गंगा नदी का जल स्तर बढ़ता है तो वह हनुमान जी को पवित्र जल में स्नान कराने के लिए मंदिर तक पहुंचती है। हनुमान जी के स्नान करने के बाद पानी का स्तर कम होना शुरू हो जाता है।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज के इस मंदिर में लेटे हुए हैं हनुमान जी, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP