Lord Vishnu Puja on Kharmas  astrological significance by expert

Kharmas 2023 : खरमास में भगवान विष्णु की पूजा कैसे करें, ज्योतिष से जानें

खरमास की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है। 
Editorial
Updated:- 2023-12-19, 03:00 IST

(Kharmas 2023 lord Vishnu puja) दिनांक 16 दिसंबर से खरमास का आरंभ हो चुका है। इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है। इस दौरान सूर्य का धनु राशि में प्रवेश होता है। जिसके कारण इसे धनुर्मास कहा जाता है। यह दिनांक 15 जनवरी तक रहेगा। इस माह में विवाह से लेकर मुंडन तक सभी कार्यों पर रोक लगा दिया जाता है। अगर आप इस दौरान वाहन भी खरीदना की सोच रहे हैं, तो अभी के लिए टाल दें। 

शास्त्रों में खरमास के दौरान सू्र्य की ऊर्जा कम हो जाती है। इस अवधि में सूर्य की स्थिति कमजोर हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि खरमास में सूर्य का स्वभाव उग्र हो जाता है। जिसके कारण इस माह में शुभ कार्यों पर पाबंदी लग जाती है और मांगलिक कार्य नहीं होते हैं।

अब ऐसे में इस माह में भगवान विष्णु की पूजा कैसे करें। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

खरमास में ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा (Kharmas 2023 Lord Vishnu Puja)

Lord Vishnu Pooja

खरमास में सभी शुभ कार्यों पर रोक लगा दिया जाता है, लेकिन इन दिनों में पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को विशेष लाभ हो सकता है। खरमास के दिनों में भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) की विशेष रूप से पूजा करना शुभ फलदायी माना जाता है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें। इससे घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। इतना ही नहीं, नौकरी में तरक्की के योग बन सकते हैं।

  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त मंत्र) में उठकर स्नान करें।
  • उसके बाद व्रत संकल्प लें और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें।
  • इस दिन एक चौकी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्थापित करें और उनकी विधिवत पूजा करें। इससे उनकी कृपा बनी रहेगी।
  • उसके बाद माता लक्ष्मी की पूजा जरूर करें।
  • अंत में आरती करें और भगवान से माफी जरूर मांगें।

इसे जरूर पढ़ें - Kharmas 2023: खरमास में क्या करें और क्या न करें?

खरमास में करें इन मंत्रों का जाप (Chant these Mantras during Kharmas 2023)

vishnu bhagwan puja

  • खरमास में विष्णु सहस्त्रनाम, पुरुष सूक्त, सत्यनारायण कथा और भागवत कथा का पाठ जरूर करें।
  • इस दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से लाभ हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Kharmas 2023: खरमास में इस धातु के बर्तन का न करें उपयोग, घर में आ सकती है दरिद्रता

खरमास में करें भगवान विष्णु की आरती

खरमास में भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद आरती जरूर करें।

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावे फल पावे, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय...॥
तुम पूरण परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय...॥
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय...॥
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय...॥

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;