करवा चौथ इस साल 20 अक्टूबर, दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं और माता करवा एवं चंद्रमा की पूजा करती हैं। इसके अलावा, करवा चौथ के दिन भगवान शिव, माता पार्वती एवं भगवान कार्तिकेय की पूजा का भी विधान है। करवा चौथ के व्रत से जुड़े कई कठिन नियम हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। इसी कारण से इस व्रत का फल भी दोगुना-चौगुना होकर प्राप्त होता है। चूंकि इस व्रत का पालन करना सरल नहीं है ऐसे में कई बार महिलाओं से व्रत बीच में ही टूट जाता है। अगर आपसे भी किसी भी कारण से व्रत बीच में खंडित हो जाए तो क्या करना चाहिए, आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
सबसे पहले तो अगर व्रत किसी भी कारण से टूट जाए तो घबराएं नहीं, मन में अशुभ विचार न लाएं और इस घटना को पति पर संकट के रूप में तो बिलकुल भी न देखें। यह सामान्य बात है, आप कुछ उपायों से अपने व्रत को दोबारा से आरंभ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की सरगी में क्या रखें?
अगर किसी वजह से करवा चौथ का व्रत खंडित हो जाए तो व्रत को ऐसे ही बीच में छोड़े नहीं बल्कि देवी-देवताओं से क्षमा मांगें और फिर से व्रत का संकल्प लें। साथ ही, व्रत का संकल्प लेते समय क्षमा याचना मंत्र का 51 बार उच्चारण करें और जल छोड़ें।
क्षमा याचना मंत्र है: आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्। पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर॥ इस मंत्र का जाप करते समय आने सीधे हाथ में जल भरें और मंत्र पूरा करने के बाद जल को चंद्रमा के निमित्त अर्पित कर दें। इससे व्रत पुनः शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन कहां, कितने और कौन से दीये जलाने चाहिए?
आप जैसे भी करवा चौथ की पूजा करती हैं और जिन भी नियमों का पलान करती हैं, उन सभी परंपराओं एवं रिति-रिवाजों का पालन करते हुए करवा चौथ का व्रत संपन्न करें। करवा चौथ की व्रत कथा सुनें। चंद्रमा को अर्घ्य दें। पति के हाथों से जल पिएं।
जब करवा चौथ का व्रत संपन्न हो जाए तो उसके बाद एक काम आपको अवश्य करना है जो खंडित हुए व्रत को दोबारा शुरू करने पर दोष नहीं लगने देगा और पूजा का पूर्ण फल भी मिलेगा। यह कार्य है दान। करवा चौथ की पूजा के बाद दान अवश्य करें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर करवा चौथ का व्रत अगर बीच में ही टूट जाए तो क्या करना चाहिए ताकि पूजा में दोष उत्पन्न न हो।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।