
कार्तिक पूर्णिमा एक अत्यंत शुभ और पवित्र तिथि है जिसे देव दिवाली के रूप में भी मनाया जाता है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन ग्रहों की चाल से एक बहुत ही खास और दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रमा मेष राशि में और शुक्र अपनी स्वराशि तुला में विराजमान रहेंगे जिससे दोनों ग्रहों के बीच एक शक्तिशाली समसप्तक योग का निर्माण होगा। यह योग कुछ राशियों के लिए वरदान साबित हो सकता है जिससे उनके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य के द्वार खुल जाएंगे। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर कार्तिक पूर्णिमा से किन राशियों के जाग उठेंगे भाग्य?
यह योग मेष राशि वालों के लिए सबसे अधिक वरदान साबित होगा। चंद्रमा आपकी राशि में ही होंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी और आप हर काम को ऊर्जा के साथ करेंगे। वहीं, शुक्र आपके सातवें भाव में होंगे, जिससे आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। यह समय करियर और निवेश के लिए बहुत अनुकूल है, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे।

वृषभ राशि के स्वामी स्वयं शुक्र ग्रह हैं, इसलिए यह योग आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगा। आपके जीवन में ऐशो-आराम बढ़ेगा। यदि आप नई नौकरी, कोर्स या किसी परीक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आपको सफलता मिलने के योग हैं। सेहत संबंधी पुरानी परेशानियां दूर होंगी और आपको मानसिक शांति मिलेगी। यह समय आपके लिए लाभदायक निवेश का मौका भी लेकर आ सकता है।
यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2025 Upay: कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, घर से कभी नहीं जाएंगी लक्ष्मी
मिथुन राशि के जातकों को इस योग से पारिवारिक जीवन में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। घर में खुशी और सामंजस्य का माहौल बनेगा। जो लोग कला, लेखन या मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें बड़ी उपलब्धि या सम्मान मिल सकता है। शुक्र के प्रभाव से आपका भाग्य आपका पूरा साथ देगा और आपको रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। अविवाहित लोगों को मनचाहा जीवनसाथी मिलने की संभावना है।

कन्या राशि वालों के लिए कार्तिक पूर्णिमा खुशियां और नई शुरुआत लेकर आएगी। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा से धन और समृद्धि के योग बनेंगे। व्यापारियों को अपने कारोबार में बड़ा मुनाफा होने के संकेत हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर मान-सम्मान और सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से अटके हुए पुराने काम पूरे होंगे और जीवन में स्थिरता आएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।