हिन्दू धर्म में जितिया या जीवित पुत्रिका व्रत मां के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया या जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। इस साल जितिया व्रत 14 सितंबर दिन रविवार को रखा जाएगा। ये व्रत संतान की उन्नति के लिए माताओं द्वारा रखा जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस दिन कुछ उपाय करने से संतान का भाग्य जाग जाता है और उसके जीवन में धन-धान्य हमेशा बना रहता है।
जितिया व्रत के दिन एक लाल कपड़े को सरसों के तेल में भिगोकर उसे नारियल पर बांध दें और फिर उस नारियल को जीमूतवाहन भगवान के निमित्त अर्पित करते हुए पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।
नारियल को प्रवाहित करते समय संतान की उन्नति की कामना अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Kab Hai: जीवित्पुत्रिका व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
जितिया व्रत के दिन संतान को लाल या पीले रंग का धागा बांधें और कलावा बांधने के बाद 11 आटे की लोई लेकर हर एक लोई में तिल और लौंग मिला लें।फिर इसके बाद उस लोई को सरसों के तेल में भिगोकर जला लें। इससे संतान के करियर में पनप रही नकारात्मकता दूर होगी।
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat: कौन हैं जीमूतवाहन, जीवित्पुत्रिका व्रत के दिन क्यों की जाती है इनकी पूजा?
जितिया व्रत के दिन एक कपड़े में इलाईची, पान-सुपारी और अक्षत यानी कि चावल बांध लें। इसके बाद, उस कपड़े को कलावे से बांधें और 16 गांठ लगाएं। फिर उस कपड़े को बांस के पेड़ से बांध आएं। अगर आसपास बांस का पेड़ नहीं है तो बरगद के पेड़ से भी बांध सकते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर जितिया या जीवितपुत्रिका व्रत के दिन कौन से उपाय करने से संतान का भाग्य जागृत होता है, उसे जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं और उसका भविष्य उज्जवल बनता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।