पुत्र की लंबी उम्र और कुशलता के लिए अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की आष्टमी तिथि को जितिया व्रत मनाया जाएगा। इस साल यह त्योहार 14 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन माताएं अपनी संतान के लिए व्रत निर्जला उपवास रखती हैं। साथ ही भगवान जीमूतवाहन की पूजा करती हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस दिन माताओं द्वारा दान करने से संतान के जीवन के दुख दूर हो जाते हैं। ऐसे में आइये जानते है कि इस दिन दान में क्या-क्या देना चाहिए।
अक्षत यानी कि चावलों को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में संतान के जीवन में धन-वैभव, ऐश्वर्य, सुख-सुविधाओं की कभी कमी न हो इसके लिए जितिया व्रत के दिन अक्षत का दान किसी जरूरतमंद को करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Stotra Path 2025: संतान की अच्छी सेहत के लिए जितिया व्रत के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ
ऐसा माना जाता है कि फलों का दान करने से घर हमेशा खुशियों से भरा-पूरा रहता है। ऐसे में संतान का जीवन भी खुशियों से लदा रहे और संतान हमेशा मुस्कुराती रहे, इसके लिए जितिया व्रत के दिन फलों का दान अवश्य करें।
जितिया व्रत संतान के लिए रखा जाता है। ऐसे में अगर संतान के नाम से नए खिलौने खरीदकर किसी बच्चे को दान में दिए जाएं तो इससे आपकी संतान को उस दान का दोगुना पुण्य और फल मिलेगा। संतान का जीवन खुशहाल बनेगा।
यह भी पढ़ें: Jitiya Vrat Puja Vidhi 2025: जितिया व्रत के दिन इस विधि से करें भगवान जीमूतवाहन की पूजा, जानें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट
यह विडियो भी देखें
जितिया व्रत में गौ की प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा की जाती है। वहीं, इस दिन गौ का दान करना भी शुभ सिद्ध हो सकता है। जितिया व्रत के दिन संतान के नाम से गौ दान करने से संतान का भाग्य और उसका जीवन चमक उठता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर जितिया व्रत के दिन कौन सी चीजों का दान करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।