is it ok to keep children name on deities

क्या भगवान के नाम पर बच्चों का नाम रखना सही है?

विशेष तौर पर माता-पिता अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम की खोज करते हैं जो यूनीक हो और जिसका प्रभाव बच्चे के लिए शुभकारी रहे। शायद इसी कारण से माता-पिता अपने बच्चे के नाम के लिए देवी-देवताओं के नाम चुनना पसंद करते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-09-18, 13:42 IST

घर में बच्चे के जन्म के साथ ही परिवार के सभी सदस्य नाम ढूंढने में लग जाते हैं। विशेष तौर पर माता-पिता अपने बच्चे के लिए ऐसे नाम की खोज करते हैं जो यूनीक हो और जिसका प्रभाव बच्चे के लिए शुभकारी रहे। कहते हैं कि जैसा नाम बच्चे का रखा जाता है उस नाम का वैसा ही प्रभाव बच्चे पर देखने को मिलता है। यहां तक कि उस नाम के प्रभाव से बच्चे के स्वभाव में भी बदलाव आने लगते हैं। शायद इसी कारण से माता-पिता अपने बच्चे के नाम के लिए देवी-देवताओं के नाम चुनना पसंद करते हैं। हालांकि भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना कितना सही है इस बारे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखन चाहिए या नहीं

शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान का नाम लेते समय व्यक्ति का मन, उसकी वाणी और उसका मुंह शुद्ध होना चाहिए। 

should we keep children name on deities

यानी कि जब हम भगवान का नाम लेते हैं तब हमारा मुंह किसी भी खाने-पीने के कारण झूठा नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: फिटकरी को लॉकर में रखने से क्या होता है?

जब हम भगवान का नाम लेते हैं तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारी वाणी से प्रेम भाव झलके। 

मन में अगर किसी प्रकार का द्वेष, क्रोध या अन्य कोई नकारात्मक भाव है तो उस समय भी भगवान का नाम नहीं लेना चाहिए।

अब ऐसे में अगर बच्चे को भगवान का नाम दिया जाए तो बच्चे का नाम पुकारते समय इन सब बातों का ध्यान रखना संभव नहीं।

ऐसे में भगवान के नाम का अपमान होता है। इसी कारण से शास्त्रों में भी बताया गया है कि बच्चे को भगवान का नाम नहीं देना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: क्या आपके घर में भी है 'ओपन किचन'? जानें इससे जुड़े कुछ सरल वास्तु टिप्स

भगवान के नाम का बच्चे पर शुभ प्रभाव पड़ता है लेकिन अगर बच्चे में अवगुणों का संचार होता है तो उस नाम की गरिमा खंडित होती है।  

यह विडियो भी देखें

can we keep children name on deities

इसी कारण से अपने बच्चे को भगवान का नाम नहीं देना चाहिए। अगर देना चाहते हैं तो उस नाम की गरिमा और शुद्धता बनाए रखें।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखना कितना ठीक है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: herzindagi  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;