रिश्तों में प्यार और समझदारी बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है। कई बार आपके रिश्तों में बिना वजह तनाव और गलतफहमियां होने लगती हैं और उसका कारण पता कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। रिश्ता चाहे पति-पत्नी का हो या प्रेमी-प्रेमिका का कई अबार बिना वजह लड़ाइयां होने लगती हैं और आपसी प्रेम कम होने लगता है। ऐसे में कुछ आसान ज्योतिष उपाय आपके जीवन में प्रेम को आकर्षित करने में मदद कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो रिश्तों में प्यार और समझदारी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
इन उपायों को अपनाकर आप अपने रिश्ते में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेम को बढ़ावा दे सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही आसान ज्योतिष उपायों के बारे में जो आपके जीवन में प्रेम को आकर्षित करने में मदद कर सकते हैं। ये ज्योतिष उपाय एस्ट्रोलॉजर सिद्धार्थ एस.कुमार ने हमें बताए हैं और आप इनसे अपने जीवन में भी प्रेम बढ़ा सकती हैं।
खुद से सच्चा प्रेम करें
किसी दूसरे के प्रेम को पाने से पहले, खुद को बिना शर्त स्वीकारना और अपनाना बेहद जरूरी होता है। जब आप खुद को पूरी तरह से पसंद करती हैं और अपनी अच्छाइयों और कमजोरियों समेत समेत खुद को स्वीकार करती हैं तब आप दुनिया को यह संकेत देती हैं कि आप कैसे स्वयं भी प्रेम करने योग्य हैं।
आत्म-सम्मान और आत्म-स्नेह आपके चारों ओर ऐसी ऊर्जा फैलाते हैं जो सच्चे, सहानुभूतिपूर्ण और सुरक्षित रिश्तों को आकर्षित करती है।
शरीर के बाएं हिस्से पर 111 और 333 लिखें
111 और 333 ये दो ऐसे शक्तिशाली एंजेल नंबर्स हैं जो प्रेम, संयोग और दिव्य मार्गदर्शन से जुड़े होते हैं। हर सुबह या फिर जब आप प्रेम की ऊर्जा महसूस करना चाहें, उस समय अपने शरीर के बाएं हिस्से जैसे कि कलाई, बाजू या जांघ पर इन अंकों को पेन से हल्के हाथों से लिखें। 111 नए प्रेम की शुरुआत और आत्मिक संयोग को दर्शाता है।
इन नंबर्स से प्रेम आकर्षित हो सकता है और आपका वैवाहिक जीवन भी अच्छा हो सकता है। वहीं 333 नंबर आपके भीतर और बाहर प्रेम के संतुलन को दर्शाता है। इस रिचुअल को करते समय अपने इरादे स्पष्ट रखें और महसूस करें कि प्रेम आपके जीवन में आ रहा है।
हर्बल बाथ से अपनी ऊर्जा को साफ करें
हफ्ते में कम से कम एक बार हर्बल बाथ लेना आपकी आभा को शुद्ध करने और आकर्षण को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। एक बर्तन में या नहाने के टब में गुलाब की पत्तियां -1 भाग, लैवेंडर 2 भाग और यलैंग-3 भाग को मिलाएं।
इन्हें गर्म पानी में डालकर कुछ मिनट छोड़ दें, फिर इस जल से स्नान करें। ये जड़ी- बूटियां प्रेम, आत्म-शांति और सौंदर्य ऊर्जा को जागृत करती हैं। स्नान करते समय कल्पना करें कि आप प्रेम की रोशनी से घिरे हुए हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips For Happy Married Life: वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाय, जीवनसाथी से अनबन हो सकती है दूर
ऐसी ऊर्जा में रहें जैसी आप पाना चाहते हैं
अगर आप चाहते हैं कि आपका जीवनसाथी दयालु, समझदार और सकारात्मक हो, तो सबसे पहले खुद को उस तरह का बनाएं। अपने शब्दों, व्यवहार और सोच में वैसी ऊर्जा लाएं। आप जैसी ऊर्जा ब्रह्मांड को देते हैं, वैसी ही ऊर्जा आप वापस आकर्षित करते हैं। प्रेम की भावना में रहना, दूसरों के लिए अच्छा सोचना और खुद के लिए खुश रहना इस प्रक्रिया का हिस्सा है।
खुद पर विश्वास रखें और ब्रह्मांड को समय दें
प्रेम को आकर्षित करने की प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण है धैर्य और पूर्ण विश्वास बनाए रखना। कभी-कभी हमें लगता है कि चीजें हमारे अनुसार नहीं हो रही हैं, लेकिन ब्रह्मांड हर समय हमारे लिए कार्य कर रहा होता है। जब आप बिना हड़बड़ी के, अपने इरादे और आत्म-प्रेम में स्थिर रहते हैं, तो सही प्रेम अपने समय पर, सही रूप में आता है।
अगर आप भी एक्सपर्ट की बताई इन आसान ज्योतिष टिप्स को आजमाएंगी तो आपके जीवन में भी प्रेम और आकर्षण बना रह सकता है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images:freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों