Miracles of Laddu Gopal

मंदिर में लड्डू गोपाल को कैसे बैठाना चाहिए?

लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप हैं। ऐसे में उनकी सेवा एक बालक यानी कि एक बच्चे की तरह करनी चाहिए। जबकि ज्यादातर लोग लड्डू गोपाल को भगवान की तरह ही घर में रखते हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-09-24, 11:43 IST

आप में से बहुत से लोगों के घरों में लड्डू गोपाल विराजमान होंगे। लड्डू गोपाल को घर में रखने के कई नियम शास्त्रों में वर्णित हैं। इन्हीं में से एक नियम है कि लड्डू गोपाल को बैठाने से जुड़ा। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल को बैठाते समय अक्सर लोग कुछ गलितयां कर बैठते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर लड्डू गोपाल को बैठाने का सही तरीका क्या है।

लड्डू गोपाल को मंदिर में कैसे बैठाना चाहिए?

ghar pr laddu gopal ko kaise baithana chahiye

लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप हैं। ऐसे में उनकी सेवा एक बालक यानी कि एक बच्चे की तरह करनी चाहिए। जबकि ज्यादातर लोग लड्डू गोपाल को भगवान की तरह ही घर में रखते हैं जो कि गलत है। 

यह भी पढ़ें: Laddu Gopal: लड्डू गोपाल हैं आपसे प्रसन्न तो मिलते हैं ये संकेत

लड्डू गोपाल को बैठाते समय ठीक वैसे ही उनके दोनों तरफ तकिये रखने चाहिए जैसे कि किसी छोटे बच्चे के आसपास तकिये रखते हैं। इसके अलावा, लड्डू गोपाल के पीठ के पीछे मसनद जरूर रखनी चाहिए। 

अक्सर जब लोग लड्डू गोपाल को बैठाते हैं तो उन्हें गर्दन से पकड़ते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। लड्डू गोपाल को बैठाते समय उन्हें पेट या पीठ की ओर से पकड़कर उठाना उचित माना गया है। 

यह भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को किन-किन चीजों से स्नान कराना चाहिए?

लड्डू गोपाल को बैठाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें सीधा तख्ते पर नहीं बैठाना चाहिए। यानी कि जैसे किसी बच्चे को नरम गद्दे पर बैठाया जाता है ठीक वैसे ही लड्डू गोपाल के नीचे भी गद्दा बिछाना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

ghar pr laddu gopal ko kaise baithaye

लड्डू गोपाल को बैठाते समय इस बात का ख्याल रखना भी ज़रूरी है कि उन्हें बंसी के बिना न बैठाएं। अगर लड्डू गोपाल के पास बंसी नहीं है तो छोटी सी बंसी खरीद लीजिए क्योंकि बिना बंसी के लड्डू गोपाल नहीं रखने चाहिए।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मंदिर में लड्डू गोपाल को कैसे बैठाना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: herzindagi      

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;