गणेश चतुर्थी का पावन पर्व इस साल 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन हर तरफ सिर्फ गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे सुनाई देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यही वो दिन होता है जब लोग अपने घरों में गणपति जी को लाते हैं और विराजमान करते हैं। इसके बाद जितने दिन भी वो घर में रहते हैं पूरे विधि-विधान के साथ इनकी पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि गणपति विघ्नहर्ता होते हैं इसलिए आप चाहें तो अपने जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए इस दिन 3 खास उपायों को कर सकते हैं, जिसकी जानकार पंडित जन्मेश द्विवेदी जी ने इस आर्टिकल में शेयर की है। आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो खास 3 उपाय जिससे आपके जीवन में सकरात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
गणेश चतुर्थी पर दूर्वा और मोदक का करें विशेष उपाय
भगवान गणेश को दूर्वा और मोदक दोनों ही प्रिय होते हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन इसका उपाय करके आप अपने जीवन की बाधाओं को कम कर सकते हैं।
कैसे करें गणेश चतुर्थी पर उपाय
- इसके लिए आपको गणेश चतुर्थी पर स्नान के बाद गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करना है।
- उन्हें 21 गांठ वाली दूर्वा की माला अर्पित करें।
- इसके बाद 21 मोदक का भोग लगाएं।
- भोग लगाने के बाद, गणेश जी की आरती करें और अपनी बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें।
केले के पत्तों का गणेश चतुर्थी पर करें उपाय
गणेश चतुर्थी पर केले के पत्तों का प्रयोग भी शुभ माना जाता है। इससे आपकी आर्थिक बाधाएं दूर हो सकती हैं। इसके लिए आप इस उपाय को जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: 26 या 27 अगस्त कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
कैसे करें गणेश चतुर्थी पर केले के पत्ते का उपाय
- गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की प्रतीमा के पास की सजावट को केले के पत्तों से करें।
- इसके बाद आपको केले के पत्तों पर लाल सिंदूर लगाना है।
- इसे फिर आपको सिक्का रखकर तिजोरी में रखना है।
- माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं और धन आगमन होता है।
इस बार गणेश चतुर्थी पर इन उपायों को जरूर करें। इससे आपके जीवन में होने वाली समस्याएं दूर हो सकती हैं और आपको इसका लाभ भी देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: गणेश जी की पूजा कैसे करें? जानें संपूर्ण विधि और सामग्री
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों