is it good to have empty land in front of house

घर के सामने खाली जमीन होना शुभ या अशुभ, जानें

घर के सामने के हिस्से में जो भी वस्तु होगी अच्छी या बुरी वो वैसा ही प्रभाव घर पर डालेगी। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि घर के सामने खाली जमीन होना शुभ होता है या अशुभ।   
Editorial
Updated:- 2025-06-03, 11:13 IST

वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि घर के सामने कुछ चीजों का होना बहुत शुभ सिद्ध हो सकता है तो वहीं, कुछ चीजों का होना अशुभ सिद्ध हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर के सामने का हिस्सा सकारात्मक ऊर्जा का संचारक माना जाता है। देवी-देवताओं से लेकर दिव्य शक्तियों का प्रवेश घर के सामने के हिस्से से ही होता है। ऐसे में घर के सामने के हिस्से में जो भी वस्तु होगी अच्छी या बुरी वो वैसा ही प्रभाव घर पर डालेगी। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर के सामने खाली जमीन होना शुभ होता है या अशुभ।

घर के सामने खाली जमीन के होने का क्या मतलब है?

ghar ke samne khali jameen hone se kya hota hai

घर के सामने खाली जगह होने से हवा और प्रकाश का आवागमन अच्छा होता है। वास्तु के अनुसार, ताज़ी हवा और सूरज की रोशनी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है, जिससे घर का वातावरण अच्छा रहता है और सदस्यों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। ऐसे में घर के सामने खाली जमीन का होना शुभ माना जाता है क्योंकि यह पॉजिटिव एनर्जी को ज्यादा क्रिएट करके घर में परवेश करने में सहायक सिद्ध होता है। हालांकि, यह हर दिशा के लिए ठेके नहीं है।

यह भी पढ़ें: घर के टॉयलेट में कौन सा दीया जलाने से हो सकता है धन लाभ?

अगर पूर्व दिशा की ओर घर के सामने का हिस्सा खाली है या घर के सामने खाली जमीन है तो यह शुभ माना जाता है। इससे घर में सफलता, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है। खाली जगह एक खुलेपन का एहसास कराती है। यह घर में रहने वालों के विचारों में भी खुलापन लाती है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह ठहराव को दूर करती है। शुभ कार्यों में बाधा पैदा करने वाले दोषों को दूर करती है।

यह विडियो भी देखें

kya ghar ke samne khali jameen hona ashubh hota hai

वास्तु में माना जाता है कि घर के सामने खाली जगह होने से व्यक्ति को जीवन में नए अवसर मिलते हैं और वह तरक्की करता है। यह समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। घर के सामने अगर उत्तर या पूर्व दिशा में खाली जगह है तो इसे बहुत शुभ माना जाता है। उत्तर दिशा धन और समृद्धि की दिशा है जबकि पूर्व दिशा स्वास्थ्य और नए अवसरों की। इन दिशाओं में खुलापन होना घर में धन-वैभव लाता है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम का दरवाजा दो पल्ले का होना शुभ या अशुभ, जानें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
घर के सामने अशोक का पेड़ होना शुभ या अशुभ?
घर के सामने अशोक का पेड़ होना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है। इसे शोक नाशक माना जाता है और यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;