चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का व्रत 5 अप्रैल को पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन न सिर्फ मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा होगी और अष्टमी का व्रत रखा जाएगा बल्कि कन्या पूजन भी किया जाएगा। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि बहुत लाभकारी मानी जाती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन 3 काम अवश्य करने चाहिए, इससे व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं। आइये जानते हैं कि कौन से हैं वो तीन काम जिन्हें करने से चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है और अन्य लाभ भी मिलते हैं।
चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन करें मसालों का उपाय
चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन अपनी रसोई में से नौ मसाले लें और उन्हें एक काले कपड़े में बांधकर मंदिर में रख दें। इसके बाद, आटे की नौ गोलियां बनाएं जो नव ग्रह का प्रतीक होंगी और उन नौ गोलियों के ऊपर हल्दी लगा दें। फिर इसके बाद एक थाली में नव ग्रह की प्रतीक उन नौ गोलियों को एक प्लेट में रख कर उनके सामने मसालों वाली पोटली रख दें और नव ग्रह मंत्र का 11 बार जाप करें। जाप पूरा हो जाने के बाद उन नौ गोलियों को मसाले की पोटली समेत पीपल के पेड़ में अर्पित कर दें। इससे ग्रहों से जुड़ा दोष दूर हो जाएगा।
चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन करें चावल का उपाय
चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन चावलों से आप दो उपाय कर सकते हैं। पहला उपाय है कि घी का दीपक जलाएं और उसमें चावल डाल दें। इसके बाद उस दीपक को घर की पूर्व दिशा में रख दें। इससे घर में शुभता का आगमन होगा और बाधाओं का नाश हो जाएगा। दूसरा उपाय यह है कि चावल के आटे का दीपक बनाएं और उसे घर की तिजोती में रखकर जलाएं। इससे धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। अधिक खर्च, तंगी, कर्ज आदि से मुक्ति मिल जाएगी और धन में वृद्धि के योग भी बनने लगेंगे। आय की स्रोत भी बढ़ने लगेगी।
यह भी पढ़ें:नवरात्रि के दौरान आ जाएं पीरियड्स तो कैसे करें पूजा?
चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन करें शंख का उपाय
चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन घर में सुबह और शाम तीन-तीन बार शंख बजाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और सकारात्मकता बढ़ेगी। इसके अलावा, शंख में जल, पुष्प या चावल भरकर घर के मंदिर में रखें। इससे रुके हुए शुभ काम पूरे होने लगेंगे और अच्छे परिणाम दिखने लगेंगे। इसके अलावा, इस उपाय को करने से देवी-देवताओं की दिव्य ऊर्जा घर में संचारित होगी। एक और उपाय से शंख से जुड़ा कर सकते हैं, शंख को किसी मंदिर में दान करने से घर की मुसीबतें चली जाती हैं और पारिवारिक शांति स्थापित होती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credt: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों