Significance Of Tying Black Thread With Knot pic

Significance Of Tying Black Thread With Knot: काले धागे में कितनी गांठें बांधनी चाहिए, ज्योतिषाचार्य से जानें

जीवन के उतार-चढ़ाव में ज्यादा ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको भी पंडित जी द्वारा बताए गए तरीके से काले धागे को धारण करना चाहिए। लेख पढ़ें और पूरी जानकारी लें। 
Editorial
Updated:- 2023-11-28, 13:55 IST

हाथ, पैर और गले में आपने कई लोगों को काला धागे पहने देखा होगा। आजकल तो काले धागे को फैशन का भी हिस्सा माना जाने लगा है और शायद यही वजह है कि बाजार में आपको  फैंसी लुक वाले काले धागे की कई वैरायटी मिल जाएंगी। ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी काले धागे को महत्व दिया गया है। 

काले धागे में में गांठ लगाकर उसे धारण करने से अलग-अलग फल मिलते हैं। इस विषय पर हमारी बात ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा से हुई है। वह कहते हैं, 'काला धागा शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में इसे शरीर में धारण करने से पूर्व लोग अलग-अलग संख्या में गांठ बांधते हैं।'

आज हम इस लेख में पंडित जी की मदद से आपको बताएंगे कि जीवन में आ रही कौन सी समस्या को दूर करने के लिए आपको काले धागे में कितनी गांठ बांधनी चाहिए। 

इसे जरूर पहनें- Black Thread: इन विशेष दिनों में हाथ और पैर में बांधें काला धागा, खुल सकती है किस्मत

black thread for hand

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए 

यदि बहुत समय से आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर धन कहीं अटक गया, तो आपको हाथों में काला धागा बांध कर रखना चाहिए। यदि आपको व्यवसाय में नुकसान हो रहा है या फिर आमदनी से ज्यादा खर्चे बढ़ गए हैं, तो आपको काले धागे में 3 गांठ बांधनी चाहिए। 

इस धागे को शनिवार के दिन शाम के वक्त आप हाथों या पैर में धारण कर सकती हैं। इस धागे को धारण करने से आपको धन कमाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं, आपका रुका हुआ धन आपको वापिस मिल सकता है। यदि आप बहुत समय से नई नौकरी की तलाश कर रही हैं, तो इस उपाय से उसे भी तलाशना आसान हो जाएगा। 

ध्‍यान केंद्रित करने में दिक्कत आना 

अगर आपका मन आजकल काम में नहीं लग रहा है, तो जाहिर है इससे आपको नुकसान ही हो रहा होगा। काम में ध्‍यान केंद्रित न होना भी शनि के कमजोर होने का एक लक्षण ही है। यदि आप काले धागे में 5 गांठ बांधकर हाथों में उसे धारण करेंगे, तो आपको आत्म ध्यान लगाने में मदद मिलेगी। 

यह विडियो भी देखें

काम में यदि मन लगने लगेगा तो आपके सारे काम भी अच्छी तरह से निपटेंगे और आपको सफलता भी प्राप्त होगी। यदि आपको किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव हो रहा  है, तो पैरों में आप काला धागा धारण कर सकती हैं। इस धागे में 5 गांठ जरूर बांध लें। पंडित जी कहते हैं, 'काले धागे में प्रत्येक गांठ बांधते वक्त आपको शनि देव के बीज मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।' ऐसा करने से आपका मन शांत हो जाएगा। 

इसे जरूर पहनें- क्या आप भी पैर के अंगूठे में बांधती हैं काला धागा? जानें इसके ज्योतिषीय फायदे

black thread astrology

बुरी नजर से बचने का उपाय 

नजर दोष का जिक्र हमें कई हिंदू शास्त्रों में मिलता है। इससे बचने के लिए ज्‍योतिष शास्‍त्र में ढेरों उपाय बताए गए हैं। मगर सबसे आसान उपाय के रूप में आप काले धागे में 7 गांठ बांधकर हाथों में ब्रेसलेट की तरह कैरी कर सकती हैं। इस धागे को आपको अपने बाएं हाथों में पहनना है। 

जब भी आप घर से बाहर निकल रहे हों, तो यह धागा आपकी कलाई में जरूर होना चाहिए। इस धागे को आप हर 15 दिन में बदल सकती हैं। धागा कलाई से उतारने के बाद आप इस धागे को शनिवार रात किसी ऐसे स्थान पर विसर्जित कर दें, जहां से यह आपको दोबारा न दिखे। 

नकारात्मक शक्तियों से बचने का उपाय 

 जब हमारे बनते काम बिगड़ने लग जाएं, घर-परिवार में क्लेश रहे और तबियत हमेशा खराब बनी रहे, तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके आस-पास नकारात्मक शक्तियों का वास है। जाहिर है, है यह शक्तियां आपको नुकसान के रूप में ही नजर आएंगी। ऐस अक्‍सर तब होता है, जब शनि का प्रभाव आपके ऊपर अच्छा नहीं होता है। पंडित जी कहते हैं, 'शनि के प्रकोप से बाहर निकलना इतना आसान नहीं होता है, मगर शनि के प्रकोप की वजह से यदि आप कठिन वक्त झेल रही हैं, तो उसे कम करने के लिए आप काला धागा धारण कर सकती हैं। इस धागे में कम से कम 9 गांठ लगी होनी चाहिए। आप इस धागे को दाएं और बाएं दोनों पैरों में पहन सकती हैं।' यदि आप ऐसा करती हैं तो नकारात्मक शक्तियां आपके आस-पास नहीं टिक पाएंगी। 

नोट- यदि आप काला धागा धारण कर रही हैं, तो पहले आपको सिकी अच्‍छे पंडित एवं ज्योतिषाचार्य से अपनी समस्या बता कर फिर उसकी सलाह अनुसार इसे धारण करना चाहिए। 

 

उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। आपको ज्‍योतिष शास्‍त्र से जुड़ी अन्‍य कौन सी जानकारी चाहिए है, हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर बताएं। इसके साथ ही, लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी एस्‍ट्रोलॉजी से जुड़े आर्टिकल को पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;