Masale Ke Jyotish Upay: ज्योतिष शास्त्र में घर की रसोई में पाए जाने वाले मसालों का बहुत महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि घर की रसोई में मौजूद हर एक मसाले का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। ऐसे में जब इन मसालों का उपयोग किया जाता है तो इससे ग्रहों की दिशा और दशा पर गहरा प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण ग्रह शुभ और अशुभ असर व्यक्ति के जीवन पर दिखाना शुरू कर देते हैं।
वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि अगर इन मसालों का ज्योतिष में बताये गए सात्विक उपायों के लिए इस्तेमाल किया जाए तो इससे ग्रहों की शुभता पाई जा सकती है। इसी कड़ी में आज हम आपको मसालों से जुड़ा एक ऐसा उपाय बताने वाले हैं जिसे आजमाने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर बनती है।
रसोई के मसालों के उपाय
अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है। आपके घर में धन की कमी है। धन टिकता नहीं है। अधिक खर्च और कर्ज के बोझ से परेशान हैं। साथ ही, धन हानि हो रही है या आपका धन कहीं अटक गया है तो इसके लिए एक लाल कपड़े में अपनी रसोई के सभी मसाले बांध लें।
यह भी पढ़ें:Laddu Gopal: लड्डू गोपाल हैं आपसे प्रसन्न तो मिलते हैं ये संकेत
फिर उस लाल कपड़े को एक सप्ताह तक अपनी घर की तिजोरी में या फिर अप जहां भी आना धन रखते हैं वहां रखें।
रोजाना तिजोरी के सामने से आरती उतारें और पोटली पर लाल चंदन लगाएं। इसके बाद जब एक हफ्ता पूरा हो जाए तब उस पोटली को पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।
यह भी पढ़ें:चंदन से स्वास्तिक बनाने से क्या लाभ मिलते हैं?
ऐसा करने से न सिर्फ धन बाधित पैदा करने वाले दोष दूर होंगे बल्कि ग्रहों की कृपा भी आप पर बरसने लगेगी। आपके घर की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने लगेगा। घर में धन का आगमन होगा। धन के नए स्रोत खुलेंग और कर्ज आदि से भी छुटकारा मिल जाएगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की रसोई के मसाले से जुड़ा कौन सा वो एक काम करें जिससे धन लाभ के योग बनने लगें और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों