शनि की साढ़े साती एक ऐसा समय होता है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में कई चुनौतियां और समस्याएं लेकर आता है। इस दौरान व्यक्ति को अपने व्यापार, स्वास्थ्य, और रिश्तों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन किसी भी समस्या से घबराने के बजाय आपको कुछ आसान उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है , ज्योतिष में कुछ उपाय बताए जाते हैं जो शनि की साढ़े साती के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। यही नहीं इससे आपके जीवन में आने वाली कई बड़ी समस्याओं को भी कम करने में मदद मिल सकती है। ऐसे ही उपायों में से एक है अपराजिता के फूल का उपाय। ऐसा माना जाता है कि अपराजिता शनिदेव को अत्यंत प्रिय है और इसके फूलों को शनि देव को अर्पित करने से शनि की साढ़े साती के नकारात्मक प्रभाव कम हो सकते हैं और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। यही नहीं यदि आप इन फूलों से कुछ और आसान उपाय आजमाती हैं तो आपके बिजनेस में होने वाले घाटे से भी बचा जा सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इन आसान उपायों के बारे में।
शनिवार के दिन शनि देव को अपराजिता के फूल चढ़ाएं
अपराजिता के फूल शनि की साढ़े साती के प्रभाव को कम करने में बहुत ही प्रभावी हो सकते हैं। यदि आप शनिवार के दिन अपराजिता के 5 फूल शनिदेव की मूर्ति या शिला पर चढ़ाएं तो इसके आपके जीवन में कई सकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। इन फूलों को शनि देव को अर्पित करने से शनि की साढ़े साती के नकारात्मक प्रभाव कम हो सकते हैं और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि अपराजिता शनिदेव के प्रिय फूलों में से एक हैं और इनसे शनि देव को प्रसन्न करने में मदद मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: शनि की साढ़े साती से अशुभ ही नहीं बल्कि मिल सकते हैं ये शुभ फल
बिजनेस में मुनाफे के लिए अपराजिता के फूल के उपाय
अगर आप बार-बार धन हानि से परेशान हो रही हैं और आपके व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है, तो आप अपराजिता के फूलों से एक आसान उपाय कर सकती हैं। इसके लिए आप अपराजिता के तीन फूल लें और शनिवार के दिन अपने सिर से सात बार घुमाते हुए किसी नदी या जल स्रोत में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से आपके जीवन में आने वाली कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी और व्यापार में लाभ होगा।
धन लाभ के लिए शनि मंदिर में चढ़ाएं अपराजिता के फूल
अगर आपको बार-बार बिना वजह व्यापार में घाटा हो रहा है तो आप अपने वर्कप्लेस पर सोमवार के दिन अपराजिता के 7 फूल रखें। इसके साथ ही आप शनिवार के दिन अपराजिता के 21 फूल शनि मंदिर में अर्पित करें। ऐसा करने से आपके व्यापार में आने वाली समस्याएं दूर हो सकती हैं। यही नहीं जिन लोगों की कुंडली में साढ़े साती के योग होते हैं उन्हें भी इन उपायों को आजमाकर इसके प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है। अपराजिता का फूल आपके जीवन के कई कष्टों को दूर करने में मदद कर सकता है।
अपराजिता के फूलों के करें पूजन
अपराजिता के फूलों से शनि देव और भगवान शिव का पूजन करने और शिवलिंग पर ये फूल चढ़ाने से साढ़े साती के प्रभाव को कम किया जा सकता है।अपराजिता के फूलों का पूजन करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और शनि की साढ़े साती के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसके अलावा, भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है। इसलिए, यदि आप शनि की साढ़े साती के प्रभाव को कम करना चाहते हैं, तो अपराजिता के फूलों का पूजन जरूर करें। यह एक सरल और प्रभावी उपाय है जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
नहाने के पानी में डालें अपराजिता के फूल
यदि आप शनिवार को स्नान करते समय नहाने के पानी में अपराजिता का एक फूल डालें और इस पानी से स्नान करने के बाद शनि देव का पूजन करें तो साढ़े साती से आने वाली समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस उपाय से आपका भाग्योदय भी हो सकता है और व्यापार में होने वाले घाटे से राहत मिल सकती है।
अगर आप भी अपराजिता के फूलों के कुछ आसान उपाय आजमाकर शनि देव का पूजन करें तो आपके जीवन की कई समस्याओं को कम करने में मदद मिल सकती है।
आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों