(ahoi ashtami 2023 remedies) हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करने का विशेष विधि-विधान है। वहीं कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन अहोई अष्टमी व्रत रखी जाती है। इस साल दिनांक 05 नवंबर को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाएगा। यह व्रत बच्चों की लंबी उम्र और उनकी मंगल कामना के लिए रखा जाता है।
इस दिन खासकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। जिससे व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो सकती है। अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करना बेहद जरूरी माना जाता है। इससे व्यक्ति के ऊपर भगवान शिव औरा माता पार्वती की कृपा बनी रहती है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि किन उपायों से लाभ हो सकता है।
अहोई अष्टमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से व्यक्ति को कभी किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता है और उसके जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही सभी मनोकामना भी पूर्ण हो सकती है।
अहोई अष्टमी के दिन भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) की पूजा अवश्य करें। इस दिन माता पार्वती के साथ भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है। अहोई अष्टमी से 45 दिनों तक लगातार बप्पा को बेलपत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से संतान प्राप्ति में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Ahoi Ashtami 2023: कब है अहोई अष्टमी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
अगर किसी व्यक्ति के शादी में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है, तो अहोई अष्टमी के दिन माता अहोई की पूजा करने के दौरान चांदी की चेन और गुड़ अर्पित करें और पूजा के बाद चेन धारण कर लें। इससे विवाह के अवसर जल्द प्राप्त होंगे।
इसे जरूर पढ़ें - Ahoi Ashtami 2023: जानें अहोई अष्टमी पर कैलेंडर बनाने का महत्व
संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी के दिन भगवान शिव (भगवान शिव मंत्र) और माता पार्वती की पूजा जरूर करें। इसके साथ ही उन्हें दूध-भात का भोग जरूर लगाएं और पीपल के पेड़ के नीचे पांच घी के दीए जलाएं और पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और अपनी मनोकामना मन में बोलें। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है और भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद की प्राप्ति हो सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।