
Meen Dainik Rashifal, 27 December 2025: शुक्ल सप्तमी के साथ बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और बुध-गुरु इंकनजंक्ट आज मीन राशि की महिलाओं को निजी संबंधों और मानसिक सजगता के स्तर पर चुनौती दे सकते हैं। कोई पुराना विचार या असहज स्थिति फिर सामने आ सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज के दिन किसी पुराने रिश्ते या मैसेज को दोबारा पढ़ सकती हैं, और यह एक नई सोच की ओर इशारा करेगा। शुक्ल सप्तमी का संकेत है कि दिल के किसी कोने में रुकी हुई बात सामने लाने की स्थिति बनेगी। बुध-गुरु इंकनजंक्ट के चलते आज सामने वाला व्यक्ति कुछ अलग प्रतिक्रिया दे सकता है, जिससे असमंजस की स्थिति बन सकती है। फिर भी कुछ कहने से राहत जरूर मिलेगी।
उपाय: दोपहर के समय सफेद रंग की वस्तु जल में प्रवाहित करें।
मीन राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर नई ज़िम्मेदारी या किसी अलग डिपार्टमेंट से जुड़ने का प्रस्ताव पा सकती हैं। शुक्ल सप्तमी के कारण यह बदलाव आपको व्यस्त बनाए रखेगा, वहीं बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग पुराने बॉस या क्लाइंट से अचानक बातचीत का इशारा दे रहा है। गुरु-बुध इंकनजंक्ट से यह संकेत है कि किसी असहमत व्यक्ति के साथ काम करते समय पुराने रिकॉर्ड या डेटा का सहारा लें।
उपाय: कंप्यूटर स्क्रीन के पास थोड़ी कच्ची हल्दी रखें।

मीन राशि की महिलाएं आज आर्थिक फैसलों को स्थगित करने से पहले सोच-विचार ज़रूर करें। शुक्ल सप्तमी का संयोग आपको छोटे लेकिन असरदार खर्चों की ओर खींचेगा। बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग किसी पुराने उधार या फाइनेंस संबंधित असहमति को फिर से सतह पर ला सकता है। गुरु-बुध इंकनजंक्ट यह बता रहा है कि आज कोई नया निवेश करने से पहले किसी वरिष्ठ की सलाह लेनी चाहिए।
उपाय: पुराने पर्स या कैश बॉक्स को साफ़ कर थोड़ा कपूर रखें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
मीन राशि की महिलाएं आज की दिनचर्या में एक बात का खास ख्याल रखें – बंद ऑफिस या क्लोज़्ड रूम्स में मौजूद ड्राय एयर आपकी त्वचा और गले पर असर डाल सकती है। शुक्ल सप्तमी इस ओर संकेत कर रही है कि आपकी इम्युनिटी इस समय बाहर से नहीं, अंदर से कमजोर हो सकती है। बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और गुरु के इंकनजंक्ट से साफ़ है कि पर्याप्त नमी और वेंटिलेशन सुनिश्चित करना ज़रूरी है।
उपाय: दिन में दो बार गुनगुने पानी से गरारे करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।