
Kumbh Dainik Rashifal, 27 December 2025: शुक्ल सप्तमी, बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग और बुध-गुरु इंकनजंक्ट आज कुम्भ राशि की महिलाओं के लिए ऐसे संयोग बना रहे हैं, जो छोटे घटनाक्रमों के भीतर छिपे बड़े इशारे उजागर कर सकते हैं। आज अचानक किसी पुरानी बात को नया नजरिया मिल सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों को परखने के नए पैमाने अपनाएंगी। शुक्ल सप्तमी पुराने संबंधों में छिपी सच्चाइयों को उजागर कर सकती है, जबकि बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग उन विषयों को दोबारा सामने लाएगा जो पहले टाल दिए गए थे। बुध और गुरु की इंकनजंक्ट स्थिति से यह संभावना बन रही है कि किसी व्यक्ति की बातों में आज कुछ अनदेखा रह गया हिस्सा समझ में आए। यह समय है परखकर आगे बढ़ने का, ना कि भावुक होकर निर्णय लेने का।
उपाय: घर के उत्तर-पूर्व दिशा में गुलाबी पुष्प रखें।
कुंभ राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर अपने विचारों को नये ढंग से रखने के लिए प्रेरित होंगी। शुक्ल सप्तमी छोटे प्रोजेक्ट्स में आपकी भागीदारी बढ़ा सकती है। बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग मीटिंग्स में थोड़ी असहमति या भ्रम की स्थिति खड़ी कर सकता है, लेकिन गुरु-बुध इंकनजंक्ट का संकेत है कि स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पुराने डेटा की समीक्षा फायदेमंद रहेगी। जो महिलाएं स्टार्टअप या शोध से जुड़ी हैं, उन्हें एक छोटा लेकिन महत्त्वपूर्ण सुराग मिल सकता है।

कुम्भ राशि की महिलाएं आज फाइनेंस से जुड़े निर्णय लेने में सावधानी बरतेंगी। शुक्ल सप्तमी आय और ख़र्चों की तुलना करने का समय दिखा रही है। बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग किसी पुराने मित्र या रिश्तेदार से जुड़ी धनराशि को लेकर उलझन खड़ी कर सकता है। गुरु और बुध का इंकनजंक्ट संकेत दे रहा है कि एक ही स्रोत पर निर्भर न रहकर विविध विकल्पों पर विचार करना बेहतर होगा। छोटी लेकिन नियमित बचत की रणनीति आज लंबी दूरी तय कर सकती है।
उपाय: पुराने बटुए में रखे अनावश्यक कागज़ आज निकाल दें।
यह जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि की महिलाएं आज त्वचा से जुड़े अचानक हुए बदलावों को नज़रअंदाज़ न करें। शुक्ल सप्तमी का प्रभाव यह बता रहा है कि शरीर सतह के ज़रिए कोई अंदरूनी असंतुलन दिखाना चाह रहा है। बुध का एक्लिप्टिक क्रॉसिंग पाचन या एलर्जी से जुड़ी प्रतिक्रिया को बढ़ा सकता है। वहीं, गुरु-बुध की इंकनजंक्ट स्थिति बताती है कि घरेलू साबुन, स्किन क्रीम या डिटर्जेंट में हालिया बदलाव को भी ध्यान में लिया जाना चाहिए।
उपाय: नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर स्नान जल में मिलाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।