
Kumbh Dainik Rashifal, 30 December 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के अवसर पर शुक्र का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश और बुध-शनि की केन्द्र दृष्टि, कुंभ राशि की महिलाओं को आत्मनिरीक्षण की दिशा में मोड़ सकती है। दिन भर विचारों में उलझन बनी रह सकती है, लेकिन यह उलझन ही नये निष्कर्ष दे सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज किसी पुराने रिश्ते को लेकर दिमाग में द्वंद महसूस कर सकती हैं। पौष पुत्रदा एकादशी के प्रभाव से अधूरी बातों को मन में दोहराने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। शुक्र के नक्षत्र प्रवेश के कारण पार्टनर से जुड़ी एक मुलाकात या चर्चा का मौका बन सकता है, लेकिन इस बार आपका रवैया पहले से अलग होगा। बुध-शनि की दृष्टि सूझबूझ की सलाह देती है। दबी बातों को उठाने का मौका है, पर टकराव से बचें।
उपाय: बैंगनी रंग के वस्त्र पहनकर तुलसी पर जल चढ़ाएं।
कुंभ राशि की महिलाएं आज अपने कार्यक्षेत्र में असामान्य शांति का अनुभव कर सकती हैं। पौष पुत्रदा एकादशी, बुध-शनि की दृष्टि और शुक्र का प्रभाव—तीनों मिलकर एक ऐसा दिन बना रहे हैं जिसमें आपकी नजर छोटी-छोटी डिटेल्स पर जाएगी। मीटिंग्स में कम बोलें, ज़्यादा समझें। जो महिलाएं नये प्रोजेक्ट पर विचार कर रही हैं, उन्हें आज लेखन या प्रस्तुति तैयार करने में समय देना चाहिए। नौकरी बदलने या इंटरव्यू देने से पहले गहराई से समीक्षा ज़रूरी होगी।
उपाय: स्टील के ग्लास में पानी भरकर दक्षिण दिशा में रखें।

कुंभ राशि की महिलाएं आज खर्चों के मामलों में सोच-समझ कर कदम रखें। पौष पुत्रदा एकादशी और बुध-शनि की दृष्टि से सलाह है कि घरेलू ज़रूरतों को प्राथमिकता दें और दिखावे से बचें। शुक्र के कारण ऑनलाइन शॉपिंग या अनचाही खरीदारी की संभावना बन सकती है। किसी महिला मित्र से पैसों को लेकर बात हो सकती है, लेकिन उधारी से परहेज रखें। निवेश के नए प्रस्ताव दिखेंगे, पर उन पर तुरंत निर्णय लेना बेहतर नहीं होगा।
उपाय: चावल और दूध का दान किसी जरूरतमंद को दें।
यह जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि की महिलाएं आज भावनात्मक थकान या गुस्से के चलते ज़रूरत से ज़्यादा खाना खा सकती हैं। पौष पुत्रदा एकादशी और बुध-शनि की दृष्टि इसे लेकर चेतावनी दे रही है। शुक्र का नक्षत्र में प्रवेश स्वाद बढ़ा रहा है, लेकिन इससे शरीर पर असर दिख सकता है। खाना बनाते समय मन शांत रखें और भागते समय खाना खाने से बचें। दिन में दो बार अपनी प्लेट को देखकर सोचें - जरूरत है या बस आदत?
उपाय: खाने से पहले तीन गहरे श्वास लेकर रुकें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।