
Kumbh Dainik Rashifal, 04 January 2026: आज कुंभ राशि की महिलाओं का दिन बाहर से सामान्य दिख सकता है, लेकिन अंदर बहुत कुछ चल रहा होगा। आज के दिन आप अपने को सबसे अलग महसूस करेंगी। आज ओवर थिंकिंग के कारण मानसिक परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। आज के दिन आप हर दिन की अपेक्षा काम बोलते हुए भी सब चीज़ों को अच्छे तरीके से समझेंगे। छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
प्रेम जीवन में कुंभ राशि की महिलाओं को आज के दिन लगेगा की आपका पार्टनर आपके इमोशंस को नहीं समझ रहा ,आज क दिन आप बिना की ड्रामे के अपनी बातो को मनवाना चाहती है , अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो आज पार्टनर की कोई छोटी-सी बात या बात करने का तरीका आपको हर्ट कर सकती है। बात बड़ी नहीं होगी, लेकिन मन में देर तक रहेगी। शादीशुदा महिलाओं को आज लगेगा कि वे घर, रिश्ते और जिम्मेदारियों में खुद को कहीं खो रही हैं। सिंगल महिलाएँ आज किसी नए इंसान की तरफ अट्रैक्ट तो होंगी, लेकिन भरोसा करने से डरेंगी।
उपाय - आज राधा कृष्ण जी मंदिर अवश्य जाएं।
काम के मामले में आज कुंभ राशि की महिलाएं मेंटली बहुत एक्टिव रहेंगी। काम करने के आइडियाज बहुत आएंगे लेकिन आप अपने आपको उस काम के लायक नहीं समझेंगे , ऑफिस में काम कर रही महिला की आज तारीफ होगी साथ में नए टास्क मिल सकते है। अगर आप क्रिएटिव या एजुकेशनल से जुड़ी हैं, तो आज दिमाग रुकने का नाम नहीं लेगा। एक काम करते-करते दूसरा दिमाग में आएगा, फिर तीसरा। यही मल्टीटास्किंग आज थकान की वजह बनेगी।
उपाय - सूर्य नमस्कार करे हो सके तो कुछ समय आदित्य हृदयम स्त्रोत्र का पाठ करें।

आज पैसों के मामले में कुंभ राशि की महिलाओं को लगेगा कि पैसा तो है, लेकिन मन शांत नहीं है। खर्च सोच-समझकर करेंगी, फिर भी लगेगा कि भविष्य को लेकर कुछ सुरक्षित नहीं है। घर, इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़ों या खुद पर खर्च बढ़ सकता है। आज किसी को पैसा उधार देने या खुद लेने से बचना बेहतर रहेगा। आज कोई भी इन्वेस्टमेंट से सम्बंधित निर्णय न लें।
उपाय - आज के दिन रोली का तिलक करें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से कुंभ राशि की महिलाओं को आज नींद पूरी न होना, सिर भारी लगना, आँखों में जलन, या बेचैनी महसूस हो सकती है। शारीरिक से ज्यादा मानसिक थकन महसूस होगी। स्किन का ध्यान रखें पानी का सेवन ज्यादा करें।
उपाय - आज के दिन रात्रि के समय मिश्री और सौफ वाले दूध का सेवन करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।