कंडोम इस्‍तेमाल में रखें इन बातों का ध्‍यान


Pooja Sinha
2023-02-28,17:23 IST
www.herzindagi.com

    आज हम कंडोम के इस्‍तेमाल के दौरान क्या करें और क्या नहीं? इस बारे में चर्चा करेंगे। इसकी जानकारी पंजाबी बाग के हॉस्पिटल क्लाउड नाइन की डॉ. हृदय कपूर जी दे रही हैं।

एक्‍सपायरी डेट

    हम सभी जानते हैं कंडोम प्रेग्‍नेंसी और यौन संचारित रोग को रोकता है। इसलिए कंडोम का इस्‍तेमाल करने से पहले आप हमेशा एक्‍सपायरी डेट की जांच कर लें। एक्सपायरी डेट के बाद कंडोम का इस्तेमाल न करें।

पैकेजिंग

    कंडोम खरीदने से पहले हमेशा पैकेजिंग की जांच करें कि कहीं यह डैमेज तो नहीं है। यदि कंडोम खुला हुआ अन्सील्ड पड़ा हो या उसमें कोई छेद हो, तो उसे न खरीदें।

कंडोम टेस्‍ट

    हमेशा उस निशान की जांच करें जो कहता है कि पैक किए जाने से पहले कंडोम का टेस्‍ट किया गया है।

नए कंडोम का इस्‍तेमाल

    सुनिश्चित करें कि आप हर बार एक नए कंडोम का इस्‍तेमाल करें। कंडोम का दोबारा इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि यह खराब हो सकता है।

खोलने का तरीका

    कंडोम के पैकेट को खोलने के लिए अपने दांतों या नाखूनों जैसी नुकीली चीजों का इस्‍तेमाल करने से बचें।

रखने का सही तरीका

    कंडोम को धूप, गर्मी और नमी से दूर किसी ठंडी और ड्राई जगह पर रखना चाहिए। इसे पर्स में या कपड़ों की जेब के अंदर न रखें। ऐसा करने से लेटेक्स ख़राब हो सकता है।

लुब्रिकेशन

    अगर आप किसी तरह के लुब्रिकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ऑयल बेस लुब्रिकेशन कंडोम को खराब कर देते हैं और इन वजहों से कंडोम फेल हो जाता है।

लेटेक्स कंडोम

    लेटेक्स कंडोम के इस्‍तेमाल के दौरान ऑयल बेस्‍ड लुब्रिकेंट उपयोग न करें। क्योंकि वे लेटेक्स को खराब कर सकते हैं। इसलिए, वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट चुनें।

    आप भी कंडोम इस्‍तेमाल में इन बातों का ध्‍यान रखें। स्‍टोरी आपको अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com