हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन-सी-ए, ई सहित कई अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। आइए जानें इसे खाने से क्या होता है-
इम्यूनिटी मजबूत करे
हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन, खनिज, और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है।
ब्लड शुगर कंट्रोल करे
हरी पत्तेदार सब्जियों में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार है। डायबिटीज के मरीज के लिए ये बेहद लाभदायक है।
ब्रेन फंक्शन को बेहतर करे
हरी पत्तेदार सब्जियों में मैग्निशियम और फोलेट भी होता है, जो ब्रेन के फंक्शन को बेहतर बनाने में मददगार है। इसमें कैल्शियम भी होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है।
आंखों को रखे हेल्दी
हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन- ए, बीटा-कैरोटीन आदि कई अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो आंखों से स्वस्थ बनाए रखने में मददगार हैं।
दिल को रखे स्वस्थ
हरी पत्तेदार सब्जियां दिल की सेहत के लिए बेहद लाभकारी होती है। दरअसल, इसमें मौजूद पोटेशियम और अन्य पोषक तत्व कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और दिल को स्वस्थ बनाए रखने में असरदार हैं।
वजन कम करे
हरी पत्तेदार सब्जियों में कैलोरी कम होती है और पोषक तत्व ज्यादा होते हैं, जिस कारण इससे वजन नियंत्रित रहता है और कमजोरी की समस्या भी नहीं होती है।
आयरन की कमी दूर करे
हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन की मात्रा भरपूर होती है, जिस कारण इसके सेवन से शरीर में खून की कमी नहीं होती है।
आप भी खाएं हरी पत्तेदार सब्जियां। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com