herzindagi
markets in delhi to buy cotton salwar suits

Cotton Suit Shopping: दिल्ली की ये मार्केट्स हैं कॉटन सलवार-सूट खरीदने के लिए बेस्ट, सब पूछेंगे कहां से खरीदा?

किसी भी मार्केट में जाकर शॉपिंग करने से पहले आपको वहां की जानकारी जरूर प्राप्त करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-03-26, 20:55 IST

गर्मी में सबसे ज्यादा स्किन फ्रेंडली कपड़े पहनना पसंद किया जाता है। स्किन फ्रेंडली में कॉटन के फैब्रिक बेस्ट रहता है। वहीं हम सभी सूट की शॉपिंग करने के लिए कई मार्केट्स का चक्कर लगाते हैं। बारगेनिंग करने से लेकर लेटेस्ट डिजाइन तक में कई चीजें खरीदते हैं।

दिल्ली में कई मार्केट्स आपको देखने को मिल जाएंगी, जहां से आप अपने पैसे बचा सकती हैं। तो आइये जानते हैं दिल्ली की कुछ चुनिंदा मार्केट्स के बारे में जहां से आप कम से कम दामों में बढ़िया क्वालिटी के सलवार-सूट को खरीद सकते हैं- 

चांदनी चौक मार्केट 

cotton suit shopping

यह मार्केट वेडिंग शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी दिल्ली में स्थित यह मार्केट सबसे बड़ी और पुरानी है। यह मुगलों के जमाने में स्थापित हुई थी। इस मार्केट में आपको आपको फैंसी, सेलेब्रिटी स्टाइल, फैब्रिक से लेकर स्टाइलिंग के लिए काफी बड़ी सूट की वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा आपको यहां रेडीमेड में भी काफी बड़ा सूट कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

चांदनी चौक मार्केट में कैसे पहुंचे?  

यहां आने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मार्केट सुबह से लेकर शाम तक भीड़ से भरी रहती है। इसके आलावा येलो लाइन मेट्रो के जरिये यहां आ सकते हैं।

चांदनी चौक मार्केट का समय क्या है? 

यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है। इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है।

 इसे भी पढ़ें: Saree Market: खुद कस्टमाइज करवा रही हैं साड़ी तो दिल्ली की इस मार्केट से खरीदें सस्ता और बेस्ट मटेरियल, कम पैसों में मिलेगा डिजाइनर लुक

यह विडियो भी देखें

तिलक नगर मार्केट 

Cotton suit design

यह मार्केट दिल्ली के वेस्ट साइड में स्थित है। वहीं यहां से आप केवल 300 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक में सलवार-कमीज खरीद सकती हैं। बता दें कि इस मार्केट में आपको 100 से 300 रुपये तक में काफी सारे डिजाइन की होली शर्ट्स व टी-शर्ट्स की कलेक्शन देखने को मिल जाएगी।

तिलक नगर मार्केट का समय 

दिल्ली की यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक में आसानी से मिल जाएंगी। वहीं यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।

तिलक नगर मार्केट में कैसे पहुंचे?

यहां आने के लिए आप मेट्रो ले सकती हैं। वहीं शाम के समय काफी भीड़ रहती है। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर ही है।

 इसे भी पढ़ें:Kanpur Market For Cheap Cloth Shopping: ईद पर सस्ते और अच्छे कपड़े कानपुर की इस मार्केट से खरीदें

लाजपत नगर मार्केट

cotton suit shopping in delhi

साउथ दिल्ली में स्थित इस मार्केट में आपको मिक्स तरीके की दुकाने देखने को मिलेंगी।  आपको यहां स्ट्रीट शॉपिंग के साथ बड़े ब्रांड्स के भी कई शो रूम देखने को नजर आ सकते हैं। दिल्ली की इस मार्केट में आपको रेडीमेड चिकनकारी डिजाइन से लेकर रोजाना पहनने वाले सलवार-सूट की काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी।

कैसे पहुंचे लाजपत नगर मार्केट? 

इस मार्केट में आकर शॉपिंग करने के लिए आप लाजपत नगर के मेट्रो स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां बस की मदद से भी पहुंच सकते हैं।

लाजपत नगर मार्केट का समय 

साउथ दिल्ली की यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। बाकी के दिन इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है।

 

 

अगर आपको कॉटन सूट खरीदने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।