अगर आप कम जगह के हिसाब से शहर के घर के हिसाब से एक अच्छी डाइनिंग टेबल चाहते हैं, तो इसके लिए राउंड टेबल एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकती है। राउंड टेबल की खासियत यह है कि यह कम जगह लेती है और इसमें बहुत सारे लोग आराम से बैठ भी सकते हैं। राउंड टेबल देखने में बहुत ही क्लासी और यूनिक लगती है, जिसकी वजह से यह आपके लिविंग रूम, कैफे, होटल या ऑफिस को बेहतरीन लुक दे सकती है।
राउंड टेबल कई तरह से बनाई जाती हैं, जैसे कि सॉलिड वुड या मेटल आदि, जिससे ये लंबे समय तक मजबूत और टिकाऊ रहती है। ऐसे में राउंड टेबल के साथ कुर्सियां भी आती हैं, जिसमें से अगर आपको 6 कुर्सियों वाली टेबल चाहिए, तो आपको अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपने घर के हिसाब से देख सकते हैं। राउंड Dining Table के साथ आने वाली कुर्सी भी बैठने में बेहद आरामदायक हो सकती है, जिसपर काफी देर तक बैठा जा सकता है।
6 सीटर राउंड टेबल का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। इसे डाइनिंग रूम में डिनर टेबल, मीटिंग रूम में कॉन्फ्रेंस टेबल या लिविंग रूम में कॉफी टेबल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। राउंड टेबल को साफ करना आसान होता है, क्योंकि इनमें ऐसे कोने नहीं होते, जहां धूल जम हो पाएं। ऐसे ही घर को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए Household Furnishings आपकी मदद कर सकता है।