आजकल की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में लोगों के पास बागवानी करने का समय नहीं है और न ही बड़े शहरों के फ्लैट कल्चर में इतनी जगह होती है कि घर पर गार्डेन बनाया जा सके। मगर जिन्हें घर में पेड़-पौधे लगाना पसंद है, वो इसके लिए क्या करें? चिंता की बात नहीं हैं, क्योंकि ऐसे लोगों के लिए इंडोर प्लांट्स सही विकल्प हो सकते हैं। ये ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें आप घर के अंदर भी उगा सकते हैं। इस तरह के पौधों को अक्सर कम पानी और धूप की जरूरत होती है, जिस वजह से इन्हें घर के अंदर रखकर ही इनकी देखभाल आसानी से की जा सकती है। इसी कड़ी में हम आपको ऐसे ही बेहतरीन Indoor Plants की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप बिना किसी बगीचे के घर के अंदर ही लगा सकते हैं। ये पौधे आपके घर की सजावट को बेहतर बनाते हुए हवा की गुणवत्ता को भी सुधारने का में मदद करेंगे। वहीं, आधुनिक गिफ्टिंग के लिहाज से भी आजकल लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
बगीचे में नहीं घर के अंदर ही लगा सकते हैं ये Indoor Plants, तोहफे के लिए भी बढ़िया विकल्प
घर की सुंदरता और एयर क्वालिटी को बेहतर करने के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं इंडोर प्लांट्स, एक से बढ़कर एक सुंदर विकल्पों पर डालिए नजर।
Top Five Products
CAPPL Air Purifier Peace Lily Plant, Spathiphyllum Live Indoor Plant in Pot height 10 cm (Black or White Pot)
यह पीस लिली का पौधा है, जिसे हवा को साफ करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह पीस लिली प्लांट 4 इंच के गमले के साथ आता है और इस पौधे की ऊंचाई 15 से 20 सेमी रहने वाली है। शुरूआती तौर पर गार्डनिंग का काम करने वालों के लिए यह अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि इसे बेहद कम रख-रखाव की जरूरत होती है। इस Plant For Home को आप किचन, बेडरूम, लिविंग रूम, बालकनी या डेस्क कहीं पर भी रख सकते हैं। यह पौधा कम रोशनी में भी उग सकता है और इसमें सफेद रंग के लंबे आकार वाले फूल आते हैं।
01Amulya Farms & Nursery Air Purifying Broken Heart Indoor Live Plants for Living Room, Home, Office, Table, Kitchen & Desk Decor | Black Pot & FREE FERTILISER Included |
अपने घर या फिर ऑफिस की सजावट के लिए आप इस ब्रोकन हार्ट प्लांट को लगा सकते हैं। यह पौधा कम रख-रखाव के साथ उग सकता है, जिसके लिए गर्मियों में हफ्ते में एक बार और सर्दियों में 2-3 हफ्ते में एकबार पानी डालने की सलाह दी जाती है। वहीं Indoor Plantation के लिए बढ़िया रहने वाला यह पौधा एयर प्यूरीफायर के तौर पर भी काम करता है। यह पौधा काले रंग के गमले के साथ आता है और इसके साथ आपको एक 10 ग्राम के फर्टिलाइजर का पैक भी मिलता है। इस इंडोर प्लांट की लगभग ऊंचाई 6 से 8 इंच होती है।
02Garden Art live indoor plant (Aglaonema Snow White)
इस एग्लाओनेमा पौधे को गर्मी के मौसम में लगाने के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह गर्मी में ज्यादा अच्छी तरह से उगता है। इसकी पत्तियां हरे और सफेद रंग में निकलती हैं, जो देखने में बेहद सुंदर लगती हैं। यह Air Purifying Plant घर की सजावट के लिए बढ़िया हो सकता है, जिसे आप लिविंग रूम, बेडरूम या किचन में भी रख सकते हैं। इसको कम, ज्यादा या फिर हल्की रोशनी में भी उगाया जा सकता है। इस पौधो को उगने के लिए कम-से-कम पानी की जरूरत होती है।
और पढ़ें: इन 6 Seater Sofa Sets से करें अपने लिविंग रूम का मेकओवर, मिलेगा क्लासी लुक
03UGAOO Sansevieria Futura Superba Snake Plant with Self Watering Pot
स्नेक प्लांट तो आपने शायद कई जगह लगा देखा होगा, यह एक ऐसा पौधा होता है जिसे के घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है। इस स्नेक प्लांट की पत्तियां हर और पीले दो रंग में निकलती हैं, जो इसे देखने में सुंदर बनाती हैं। इसके अलावा Benefit Of Snake Plant की बात करें, तो यह हवा को साफ करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें आप हफ्ते में सिर्फ एकबार पानी डाल सकते हैं, यानी कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। वहीं यह पौधा कम या फिर तेज रोशनी में भी उगाया जा सकता है।
04Kyari Golden Money Plant Indoor with Jet Black Self Watering Metal Pot - Medium 5.5 Inch
मनीप्लांट वास्तु, सकारात्मक ऊर्जा और भाग्य के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। यह मनीप्लांट मेटल से बने काले रंग के गमले के साथ आता है, जिसकी ऊंचाई करीब 12.8 सेमी है। कम रोशनी में उगने वाला यह मनीप्लांट घर के अंदर लगाने के लिए बढ़िया हो सकता है। इस गोल्डन Money Plant को गर्मियों में लगाना सही रहता है, क्योंकि इस मौसम में यह ज्यादा तरह से उगता है। यह पौधा आपको कोकोपीट मिट्टी से भरे गमले के साथ मिलता है, जो इसे अच्छी तरह से उगने में मदद करती है।
और पढ़ें: Pakistani Design Suit में मिलेगा एकदम देसी लुक, देखें ऑप्शन
05
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- गर्मियों के लिए कौन-से इंडोर प्लांट अच्छे रहते हैं?+गर्मी के मौसम के लिए स्नेक प्लांट, पीस लिली, स्पाइडर प्लांट, एलोवेरा और मनी प्लांट जैसे पौधे अच्छे माने जाते है। ये पौधे घर के अंदर की हवा को साफ करने के साथ ही घर को ठंडा रखने में भी मदद कर सकते हैं।
- क्या इंडोर प्लांट्स को ज्यादा रोशनी की जरूरत होती है?+अधिकतर Indoor Plants को उगने के लिए कम-से-कम रोशनी की जरूरत पड़ती है। हालांकी, कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सीधी तो नहीं मगर थोड़ी ज्यादा सूरज की रोशनी चाहिए होती है।
- इंडोर प्लांट्स में पानी कब डालना चाहिए?+ज्यादातर इंडोर प्लांट्स में मिट्टी सूखने पर ही पानी डालने की सलाह दी जाती है। हालांकी, यह पौधे के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकता है, क्योंकि कुछ पौधों को ज्यादा पानी चाहिए होता है तो वहीं कुछ को कम।
- क्या इंडोर प्लांट्स में खाद डाली जा सकती है?+बिल्कुल, आप इंडोर प्लांट्स में खाद डाल सकते हैं। पौधों को अच्छी तरह से उगाने और उन्हें हरा-भरा रखने के लिए आप दो से चार सप्ताह के बीच उनमें खाद डाल सकते हैं।