अपने घर परिवार से दूर रहते हैं, नौकरी या पढ़ाई के चक्कर में? और बाहर मिल रहे खाने से नहीं बल्कि आपका पेट आपके हाथ से बने घर के खाने से ही भरता है तो एक मौका इन सिंगल बर्नर वाले गैस स्टोव को देकर देखें। इनका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट होता है जो कम स्पेस में तो आसानी से फिट हो ही जाता है साथ ही शिफ्टिंग के दौरान भी एक जगह से दुसरी जगह ले जाने में दिक्कत नहीं देते हैं। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की कैटेगरी में आने वाले ये सिंगल बर्नर गैस स्टोव जल्दी खाना पकाने में सक्षम माने जाते हैं। साथ ही कई हद तक गैस की लागत को भी कम कर सकते हैं। आसान, बेहतर और सेफ कुकिंग के लिए इन गैस स्टोव की हर जगह चर्चा बनी हुई है। बजट फ्रेंडली रेंज वाले इन गैस स्टोव को मेंटेन करना और साफ करना भी काफी आसान है।
बड़े गैस स्टोव की तुलना में सिंगल बर्नर गैस स्टोव क्यों हैं बेहतर?
एक सिंगल बर्नर गैस स्टोव को बड़े गैस स्टोव से तब बेहतर माना जा सकता है जब आपको मुख्य रूप से छोटे भागों में खाना पकाने की आवश्यकता होती है। बड़े गैस स्टोव की तुलना में ये सिंगल बर्नर स्टोव कम गैस का उपयोग करते हैं, जो बड़ी मात्रा में तरल या हाई हीट कूलिंग के लिए अनुकूल हैं। साथ ही छोटे साइज के चलते ये आसानी से कमरे या किचन में भी एडजस्ट हो जाते हैं।