डबल डोर रेफ्रिजरेटर अब सिर्फ एक लग्जरी नहीं, बल्कि हर मध्यम और बड़े परिवार की जरूरी जरूरत बन चुका है। Samsung, Haier, LG, Whirlpool जैसे बड़े ब्रांड डबल डोर फ्रिज की अलग-अलग मॉडल पेश कर रहें हैं जिनके विकल्प आप यहां देख सकती हैं। आपको बता दें, इनमें जगह ज्यादा होती है जिससे खाना लंबे समय तक ताजा रह सकता है और बिजली की खपत भी कम हो सकती है। साथ ही, डबल डोर रेफ्रिजरेटर में सिंगल डोर फ्रिज की तुलना में ज्यादा फीचर्स मौजूद होते हैं और यह बेहतर परफॉर्मेंस भी देता है जिसकी वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे। यानी अब समय आ गया है कि आप भी अपने किचन को अपग्रेड कर सकती है और अपने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में एक स्मार्ट, स्टाइलिश और एनर्जी-सेविंग डबल डोर फ्रिज को शामिल कर सकती हैं।
डबल डोर रेफ्रिजरेटर क्यों खास है?
डबल डोर फ्रिज में दो हिस्से होते हैं, ऊपर फ्रीजर और नीचे फ्रिज सेक्शन। इससे सब कुछ व्यवस्थित तरीके से रखा जा सकता है। यानि की इसकी सबसे पहली खासियत है ज्यादा स्टोरेज स्पेस। दूसरी बात, ये फ्रॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। यानी आपको बर्फ जमने की झंझट नहीं होती और सफाई भी आसान हो जाती है। तीसरा फायदा है कि ये आजकल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और स्टार रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे बिजली की खपत भी काफी कम होती है, यानि लंबी अवधि में ये आपकी जेब के लिए भी फायदेमंद हो सकते हैं। सबसे जरूरी बात ये देखने में भी स्टाइलिश होते हैं और आपके किचन को एक प्रीमियम लुक दे सकते हैं।