बच्चों के लिए स्टडी रूम बनवाते समय नहीं करनी चाहिए ये वास्तु मिसटेक्स

अगर आप घर में बच्चों के लिए अलग से स्टडी रूम बनवा रही हैं तो आपको वास्तु से जुड़ी कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

vastu expert tips for study room

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे जीवन में कुछ अच्छा करें और इसके लिए जरूरी है कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह का डिस्टर्ब ना हो या फिर वे बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाएं, इसलिए पैरेंट्स घर में अलग से स्टडी रूम बनवाते हैं।

स्टडी रूम एक ऐसी जगह होती है, जहां पर बच्चे आराम से बैठकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बच्चे स्टडी रूम में बैठकर भी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है। कई बार इसके पीछे की वजह कुछ वास्तु मिसटेक्स भी हो सकती हैं। दरअसल, जब स्टडी रूम बनवाते समय वास्तु के नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो इससे बच्चे की पढ़ाई पर असर पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसी ही वास्तु मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको स्टडी रूम बनवाते समय अवॉयड करना चाहिए-

आवाज ना करें टेबल

study table vastu

स्टडी रूम बनवाते समय उसमें चेयर व टेबल का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। जब आप स्टडी रूम में टेबल व चेयर बनवा रही हैं तो यह ध्यान रखें कि वह अच्छी क्वालिटी की हों, क्योंकि बच्चे इसी पर बैठकर पढ़ते हैं। वह बहुत अधिक हिलने वाली या फिर उसमें से बार-बार आवाज नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा, इस बात का भी ख्याल रखें कि स्टडी रूम में इस्तेमाल की जाने वाली चेयर या टेबल में बहुत अधिक ब्लैक कलर का इस्तेमाल ना करें। कोशिश करें कि आप लकड़ी के कलर की टेबल व चेयर को चुनें।

इसे भी पढ़ें: बच्चों की पढ़ाई के लिए घर की किस दिशा में रखें स्टडी टेबल

expert tips on vastu for study room

गलत दिशा में ना रखें किताबें

स्टडी रूम में जब टेबल पर किताबें रखी जाती हैं तो उनकी दिशाओं का भी गहरा प्रभाव पड़ता है। कई बार लोग बिना सोचे-समझे ऐसे ही किताब रख देते हैं। जिसके कारण बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप पूर्व मुखी (पूर्व मुखी घर के लिए वास्तु) टेबल रख रहे हैं तो उसकी दक्षिण वाली साइड यानी राइट साइड पर किताबें अधिक रखें। वहीं अगर आप पढ़ते समय उत्तर मुखी है तो उसका उत्तर पश्चिम भाग भारी रहना चाहिए। वहां पर आप भारी किताबें रख सकते हैं।

दीवार के साथ ना लगाएं टेबल

vastu tips for study table

यह गलती अक्सर लोग कर बैठते हैं। जब वे स्टडी रूम को अरेंज करते हैं तो टेबल को दीवार के साथ बिल्कुल सटाकर रखते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। लेकिन आपके कमरे की सेटिंग ऐसी ही है तो फिर आप कोशिश करें कि आप दीवार पर कोई बोर्ड लगाएं, जिसमें आपके मैथ्स के फार्मूले या फिर टाइमटेबल आदि लिखा हो।

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: परीक्षा में सफलता के लिए सही दिशा में बैठकर करें पढ़ाई

ना रखें ये चीजें

कई बार ऐसा होता है कि हम ध्यान नहीं करते हैं, लेकिन स्टडी रूम में कुछ भी रख देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से बचना चाहिए। इससे विद्या की देवी सरस्वती नाराज होती है। स्टडी रूम में कभी भी जूते-चप्पल या फिर झाड़ू आदि नहीं रखनी चाहिए। अगर आपके पास पुरानी किताबें हैं तो उन्हें भी स्टडी टेबल पर रखने की जगह पश्चिम या दक्षिण दिशा में कोई अलमारी बनाकर वहां पर रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP