बिग बॉस शो को लेकर हर महिलाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। ऐसे में बिग बॉस 19 की भी शुरुआत हो चुकी है। शुरुआत में ही बिग बॉस के घर में 16 सदस्यों ने धमाकेदार एंट्री ली हैं। इन्हीं सदस्यों में से एक है नेहल चुडासमा, उन्होंने बिग बॉस के घर में कदम रखते ही अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना लिया है। अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर नेहल चुडासमा कौन है? उनकी एजुकेशन और नेट वर्थ क्या है? तो आज हम आपको नेहल चुडासमा के बारे में कुछ खास जानकारी देंगे।
कौन है नेहल चुडासमा
जानकारी के मुताबिक नेहाल चूड़ा सम एक फिटनेस कोच, ब्यूटी क्वीन और मॉडल है, जिन्होंने 2018 में मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीता था और उसके बाद से वे आम जनता के बीच काफी चर्चा में आ गई थी। यही नहीं 2018 में ही उन्होंने 'मिस यूनिवर्स कंपटीशन' में भी हिस्सा लिया था। उनका जन्म मुंबई में 22 अगस्त 1996 को हुआ था।
नेहल ने जीता था 'मिस दिवा यूनिवर्स' का खिताब
नेहल ने 'मिस दिवा यूनिवर्स' का खिताब जीतने के बाद मॉडलिंग, एक्टिंग और पेजेंट्री में भी अपना हाथ आजमाया। यही नहीं उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है, 'द हॉलिडे' और 'तू जख्म है' जैसी सीरीज में उन्होंने अपने किरदार से लाखों लोगों के दिल में जगह बना ली। फिलहाल नेहल ने बिग बॉस 19 में एक कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है।
नेहल चुडासमा की एजुकेशन
जानकारी के मुताबिक नेहल ने अपनी एजुकेशन मुंबई के सेंट रॉक स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के ठाकुर कॉलेज आफ साइंस एंड कॉमर्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली है। कुछ रिपोर्ट का मानना है की बचपन में उन्हें बॉडी शमिंग का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से वह अपनी फिटनेस को लेकर बहुत पजेसिव है। नेहल फिटनेस कोच भी रह चुकी है।
नेहल चुडासमा की नेट वर्थ
हालांकि अभी तक तो नेहल चुडासमा की नेट वर्थ को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के घर में आए नए प्रतिभागियों को एक सप्ताह में 1 लाख का इनाम मिल सकता है, वही अनुभवी कलाकारों को एक सप्ताह में 10 लाख तक का इनाम मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें-रातों-रात बदली 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट, क्या पक्की हुई अशनूर कौर की एंट्री?
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों