The Traitors जीतना क्यों पड़ रहा है उर्फी जावेद को भारी? कमेंट्स में धोखेबाज, चीटर और बेवकूफ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं लोग...एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स

उर्फी जावेद ने द 'ट्रेटर्स' की ट्रॉफी जीत ली है। लेकिन, शो जीतने के बाद उन्हें धमकियां और गालियां मिल रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने उन मैसजेस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
image

उर्फी जावेद ने द 'ट्रेटर्स' जीत लिया है। कल फिनाले एपिसोड में बाकी सभी सदस्यों का खेल खत्म करते हुए उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने शो की ट्राफी और प्राइज मनी अपने नाम कर ली है। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले फिनाले जीतने की खुशी का इजहार करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। लेकिन, इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शो जीतने के बाद से उन्हें लगातार गालियां और धमकियां मिल रही हैं। लोग उनके लिए भद्दे कमेंट्स और भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।

The Traitors जीतने पर उर्फी जावेद को क्यों मिल रही हैं गालियां?

uorfi javed getting abusive comments and threats after winning the traitors
उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन मैसेजेस के स्क्रीनशॉट्स हैं, जिनमें लोग उर्फी के लिए गलत कमेंट्स और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उर्फी ने लिखा है, "इस बार मुझे मेरे कपड़ों के लिए धमकियां या गालियां नहीं मिल रही हैं, बल्कि एक शो जीतने पर उनके साथ ऐसा हो रहा है। जरा देखिए ये कैसे लोग हैं जो अपने फेवरेट प्लेयर के न जीतने पर गाली-गलौच और धमकियों पर उतर आते हैं। मैं कुछ भी कर लूं...लोगों को मुझसे नफरत करना और गालियां देना बहुत पसंद है। हर्ष को न निकालती तो प्यार में अंधी..हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज...पूरब को जीतने देती तो बेवकूफ, नहीं जीतने दिया तो चीटर...नफरत न पहले कभी रूकी है और न आगे रुकेगी।"

आखिर यह कैसा पागलपन है?

बेशक हम जब कोई भी शो देखते हैं, कोई खेल देखते हैं या कोई मूवी आती है, तो हम अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को सपोर्ट करते हैं। लेकिन, उनके न जीतने पर दूसरे को टारगेट करना और इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना बिल्कुल जायज नहीं है। खासतौर पर जब मामला किसी लड़की से जुड़ा हो, तो सोशल मीडिया पर उल्टे-सीधे कमेंट पास करने वाले लोगों का तांता लग जाता है। खैर, उर्फी ने इस तरह के लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई सेलेब्स और फैंस उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।

द ट्रेटर्स की विनर बनी हैं उर्फी और निकिता

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बता दें कि कल प्राइम वीडियो पर द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड आया है। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने शो का खिताब अपने नाम कर लिया है। आखिर में इन दोनों ने पूरब झा को शो से बाहर करके ट्रॉफी और प्राइज मनी अपने नाम की है। 70,05,000 रुपये की प्राइज मनी को दोनों में आधा-आधा बांटा गया है।

यह भी पढ़ें- The Traitors Winner: उर्फी जावेद के हाथ लगी ट्रॉफी तो क्यों निकिता लूथर के साथ बांटने पड़े प्राइज मनी के 70,05,000 रुपये? फिनाले के धमाकेदार ट्विस्ट चकरा देंगे आपका दिमाग


आपको The Traitors का पहला सीजन कैसा लगा और इसके दूसरे सीजन का आपको कितना इंतजार है, हमे कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP