Psychological Thriller Movies: रातों की नींद उड़ा सकती हैं ये 3 डिस्टर्बिंग फिल्में

अगर आप भी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करती हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन बताने वाले हैं।

 

Psychological Thriller Movies

फिल्में हमारी भावनाओं को छू सकती हैं, हमारी सोच को बदल सकती हैं, और कभी-कभी, हमें रात भर सोने नहीं देतीं। ऐसे में अगर आप भी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो हम आपको कुछ खौफनाक फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। यदि आप भी ऐसी ही कुछ फिल्में देखने का इरादा रखते हैं, तो ये तीन फिल्में आपके लिए एकदम सही होंगी। इन्हें आप वीकेंड में अपने दोस्तो के साथ देख सकते हैं।

हसीन दिलरुबा

तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी की दिल दहला देने वाली फिल्म हसीन दिलरुबा अगर आपने नहीं देखा है तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए। अब इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है। इस फिल्म में अपने पति को बचाने के लिए तापसी पन्नू कई तरीके की चाल चलती हैं। तापसी पन्नू की एक गलती उसकी पूरी जिन्दगी को बदल देती है। यह फिल्म अंत तक आपको एंटरटेन करने वाली हैं। इस फिल्म की जबरदस्त कहानी आपको पसंद आने वाली है। हसीन दिलरुबा को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द गर्ल ऑन द ट्रेन

परिणीति चोपड़ा के लीड किरदार वाली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। किसी समय एक बड़ी वकील रही मीरा यानी परिणीति चोपड़ा अपने पति और बच्चे को खोने के दुख से गुजर रही होती है वहीं इसके बाद एक कार एक्सीडेंट में वह एमनीसिया नाम की बीमारी का शिकार हो जाती है जिससे बाद वह अपनी पूरी लाइफ भूल जाती है और वह जब भी ट्रेन से यात्रा करती हैं उसे एक महिला दिखती है। बेहद संसपेस से भरपूर नेटफ्लिक्स की यह फिल्म आपको पसंद आने वाली है।

इसे भी पढ़ें :फिर आई 'हसीन दिलरुबा', Netflix पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बदला

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म बदला को अगर आपने नहीं देखा है तो आपके एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। फिल्म में, अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और अमृता सिंह नजर आ रहे हैं। यह हिंदी भाषा की रहस्य थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि यह आपके दिमाग के पुर्जे हिलाकर रख देगी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :रियल हॉरर प्लेस पर हुई बॉलीवुड की इन पांच भूतिया फिल्मों की शूटिंग

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP