रोमांस-ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस के तड़के वाली फिल्में देखना किसे पसंद नहीं है। बिग बजट मूवीज हम फटाफट सिनेमाघरों में या ओटीटी पर देख डालते हैं। लेकिन आज हम बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भले खास कमाई नहीं की है, लेकिन ऑडियंस के दिल को अपनी कहानी से छूआ है।
अगर आप कहानी और कमाल की अदाकारी देखना चाहती हैं तो यहां बताई जा रहीं अंडररेटेड फिल्मों को देखना बिल्कुल मिस ना करें। यह अंडररेटेड फिल्में आपको एंटरटेन करने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देंगी।
दिग्गज और दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म मदारी कमाल की फिल्म है। मदारी की कहानी एक ऐसे आम इंसान की है जिसकी जिंदगी का हादसा उसे देश के सिस्टम को सबक सिखाने के लिए मजबूर कर देता है। इरफान की जबरदस्त एक्टिंग वाली फिल्म को जी 5 पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, ओटीटी पर देखें इन स्टार्स की रोमांटिक फिल्में
यह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। उड़ान की कहानी एक रोहन नाम के लड़के की है, जो स्कूल से सस्पेंड होने के बाद अपने स्ट्रिक्ट पिता और सौतेले भाई के पास लौटता है। रोहन पहली बार अपने सौतेले भाई से मिलता है और इसी के बाद उसकी पूरी लाइफ बदल जाती है। उड़ान को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फोटोग्राफ भी कमाल की कहानी वाली फिल्म है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक फोटोग्राफर का किरदार निभाया है, जो गेटवे ऑफ इंडिया देखने आए लोगों की पैसे लेकर फोटो खींचता है। फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह एक दिन मिलोनी नाम की लड़की की फोटो खींचता है। फोटोग्राफ फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।
आमिर खान के प्रोडक्शन और किरण राव के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भी रिएलिटी के बहुत करीब ले जाती है। इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, आमिर खान, मोनिका डोगरा अहम किरदारों में नजर आए थे। धोबी घाट फिल्म की कहानी चार लोगों की जिंदगी पर बेस्ड है और हर पल इसमें एक्साइटमेंट बनी रहती है कि अब क्या मोड़ आने वाला है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
जबरदस्त कहानी और कमाल की एक्टिंग वाली फिल्म ट्रैप्ड को जी 5 पर देखा जा सकता है। इस फिल्म में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है। ट्रैप्ड फिल्म के नाम से साबित हो रहा है कि कोई फंस गया है और इसकी कहानी भी ऐसी ही है। इस फिल्म में शौर्या (राजकुमार राव) एक ऊंची और बड़ी बिल्डिंग के एक नए घर में फंस जाता है। जहां बिना खाना-पानी और बिजली के वह जीवित रहने के लिए संघर्ष करता है।
यह फिल्म श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की लाइफ पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे श्रीनिवास को समलैंगिक होने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया और उन्हें अपने जीवन में किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अलीगढ़ फिल्म को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: थिएटर्स से बैन हुई ये 9 फिल्में, ऑनलाइन अभी भी हैं उपलब्ध
इस फिल्म में संजय मिश्रा की कमाल की एक्टिंग देखने को मिलती है। आंखों देखी की कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है जो अपनी बेटी के पसंद के लड़के से उसकी शादी नहीं कराना चाहता। क्योंकि लड़का मोहल्ले में बदनाम होता है। जब शख्स अपनी बेटी के पसंद के लड़के से मिलता है तो उसका नजरिया बदल जाता है। संजय मिश्रा स्टारर इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।