herzindagi
NEW ott releases to watch on netflix in april

Upcoming OTT Releases: अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में

नेटफ्लिक्स पर अप्रैल के महीने में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों को आप हिंदी में देख सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 12:04 IST

अगर आप ओटीटी पर मूवी देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि अप्रैल में नेटफ्लिक्स पर क्या कुछ नया रिलीज होने वाला है। इन फिल्मों को आप घर बैठे अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। ओटीटी पर आए  दिन कई सारी फिल्में रिलीज होती रहती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं, इस महीने क्या कुछ खास आने वाला है।

क्रुक्स (Crooks)

 

फ़्रेडेरिक लाउ, क्रिस्टोफ़ क्रत्ज़लर और  स्वेंजा जंग जैसे अभिनेता इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो एक अनमोल सिक्का पूरे यूरोप के दुश्मन गैंग के बीच फूट डाल देता है। इसकी डकैती के लिए एक रिटायर तिजोरी तोड़ने वाले को मजबूरी में गैंगस्टर से हाथ मिलाना पड़ता है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल को देख सकते हैं।

अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila)

 

अमर सिंह चमकीला के ट्रेलर को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दिलजीत-परिणीति की फिल्म अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। प्रोड्यूसर और निर्देशक इम्तियाज अली फिल्म अमर सिंह चमकीला के जीवन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ओटीटी पर टॉप ट्रेंड में हैं ये सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

पैरासाइट द ग्रे (Parasyte The Grey)

 

जियोन सो-नी, कू क्यो-ह्वान और  ली जुंग-ह्यन जैसे कलाकार आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाले हैं। इस फिल्म की स्टोरी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ अज्ञात पैरासाइट हिंसक तरीके से मानव पर काबू पाने की कोशिश करते हैं। बढ़ते खतरे के बीच अपनी सुरक्षा के लिए मानवता को आगे आना होता है। इसे 5 अप्रैल को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ओटीटी पर देखें आमिर खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

 

 

 

Image credit- instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।