परिणीति चोपड़ा और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'चमकीला' का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था और अब फाइनली ट्रेलर भी सामने आ चुका है। ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में दिलजीत पहली बार नो-टर्बन लुक में नजर आएंगे। फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार और हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट कहे जाने वाले 'अमर सिंह चमकीला' के इर्द-गिर्द घूमती है। अमर सिंह चमकीला कौन थे और दिलजीत-परिणीति की इस फिल्म में क्या कुछ खास होने वाला है, चलिए आपको बताते हैं।
दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'चमकीला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर 2 मिनट 37 सेकंड का है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। फिल्म में दिलजीत का नो-टर्बन लुक देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर उन्हें तारीफें भी मिल रही हैं, तो वहीं आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। फिल्म का ट्रेलर पंजाब के लोक संगीत से सजा हुआ है और इसे देखकर फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
फिल्म की कहानी अमर सिंह चमकीला के इर्द-गिर्द घूमती है। कैसे वह कारखाने में जुराबें बनाने का काम करता है, लेकिन इस सब के बीच अपने संगीत के जुनून को बनाए रखता है। एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान, चमकीला की मुलाकात परिणीति से होती है। कैसे चमकीला मेहनत से पंजाब का ओरिजनल रॉकस्टार बनता है और किस तरह उनकी हत्या कर दी जाती है, फिल्म की कहानी में ये सब दिखाया गया है।
यह विडियो भी देखें
अमर सिंह चमकीला एक पंजाबी सिंगर थे। 20 साल की उम्र में उन्होंने अपने गानों से धूम मचा दी थी। वह उस वक्त हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग सिंगर बन गए। कम उम्र में ही उन्होंने बड़ा नाम कमाया था। साल 1988 में 27 साल की उम्र में कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब वह मेहसमपुर, पंजाब में परफॉर्मेंस के लिए जा रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हुआ। उनके साथ उनकी पत्नी और बैंड के दो लोगों की भी हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी है और उनके कातिलों का पता नहीं चल पाया है। चमकीला को उनके पहले रिकॉर्ड किए गए गाने 'ताकुए ते टाकुआ' के बाद खूब नाम और शोहरत मिली थी।
फिल्म 'चमकीला' परिणीति चोपड़ा के लिए बेहद खास है। रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब में इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान, उनकी मुलाकात राघव चड्ढा से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की प्रेम कहानी परवान चढ़ी और आज दोनों पति-पत्नी हैं।
यह भी पढ़ें- इन तस्वीरों में देखें राघव और परिणीति के प्यार की झलक, जानें उनकी लव स्टोरी
आपको फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा, कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Netflix
यह भी पढ़ें- अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में छाए रहे दिलजीत दोसांझ, करोड़ों में है नेटवर्थ और नाम हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।