आजकल भले सस्पेंस और हॉरर फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है, लेकिन रोमांटिक फिल्मों का क्रेज हर समय रहता है। रोमांटिक फिल्में सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं करती हैं, बल्कि प्यार के गुर भी सिखाती हैं। ऐसे तो रोमांस और प्यार पर बॉलीवुड में हजारों फिल्में बनी हैं, जिन्हें हम सालों-साल से देखते आ रहे हैं।
हैपिली एवर ऑफ्टर वाली फिल्में हर किसी का मूड रोमांटिक कर देती हैं। अगर आप भी इस दशहरे की छुट्टियों में पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की प्लानिंग कर रही हैं, तो यहां कुछ ऐसी हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें देख आपका दिन बन जाएगा।
हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म द नोटबुक, साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रयान गॉसलिंग, रेचल मैकएडम्स ने लीड रोल निभाया था। द नोटबुक फिल्म की कहानी में डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग, एक महिला को दो यंग लवर्स की कहानी पड़कर सुनाता है। जिनका प्यार अलग-अलग सोशल क्लासेस की वजह से खूब उतार-चढ़ाव का सामना करता है। द नोटबुक, एक कमाल की रोमांटिक कहानी है, इस रोमांटिक फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, ओटीटी पर देखें इन स्टार्स की रोमांटिक फिल्में
यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। वॉल्क टू रिमेंबर फिल्म की कहानी दो ऐसे नौजवान लोगों की कहानी है, तो तमाम बाधाओं के बाद भी एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। टीनएज वाले प्यार और उसके अधूरे रहने की कहानी को इस फिल्म में बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। क्लासिक रोमांटिक फिल्म वॉक टू रिमेंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
रोम-कॉम हॉलीवुड फिल्म क्रेजी रिच एशियन साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी ऐसे दो लोगों पर बेस्ड है जो शादी के बाद सिंगापुर जाते हैं। लेकिन वहां, रेचल को पता लगता है कि उसका पार्टनर निक बहुत अमीर है। क्रेजी रिच एशियन्स में दोनों ही कलाकारों की कमाल की परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। यह स्टोरी प्यार, फैमिली और कल्चरल डिफरेंस पर बेस्ड है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी दो ऑफिस वर्क लोड से परेशान लोगों पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी में खूब मस्ती और मजाक के साथ दोनों एम्पलाई अपने बॉस से पर्सनल टाइम निकलवाने की प्लानिंग बनाते हैं। IMDB पर 6.5 रेटिंग वाली इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन रोमांटिक फिल्मों को देख बन जाएगा आपका दिन
रिश्ते को मजबूत और नया चांस देने वाली इस कहानी से बहुत लोग खुद को रिलेट भी कर सकते हैं। साल 2020 में आई फिल्म द लवबर्ड्स, एक ऐसे कपल की कहानी है जो अपना रिश्ता खत्म करना चाहते हैं। लेकिन कुछ ऐसा होता है कि एक मर्डर केस में उलझ जाते हैं। इसी ट्विस्ट में कपल एक बार फिर से प्यार में पड़ जाता है। द लवबर्ड्स एक एंटरटेनिंग रोम-कॉम फिल्म है। इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह फिल्म रोमांटिक के साथ-साथ खूब इमोशनल भी है। द फॉल्ट इन आवर स्टार्स फिल्म दो ऐसे टीनएजर्स पर बेस्ड है, जिन्हें कैंसर होता है। इन दोनों की मुलाकात एक सपोर्ट ग्रुप में होती है और फिर यह प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन किस्मत कुछ अलग ही चाहती होती है। प्यार और इमोशन्स से भरी इस हॉलीवुड फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
यह फिल्म साल 2016 में आई थी और अपनी संगीतमय रोमांस और कहानी के लिए खूब पॉपुलर हुई थी। इस फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों पर बेस्ड है जो लॉस एंजिल्स में रहते हैं और बड़े सपने देखते हैं। इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और सैड लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई है। ला ला लैंड फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।