ओटीटी पर जरूर देखें हिंदी सिनेमा की ये खास रोमांटिक फिल्में

ओटीटी पर आप चाहे तो कुछ खास फिल्में आप देख सकती हैं। कई खास फिल्में ओटीटी पर मौजूद है। 

 

romantic movies on ott platform

इन दिनों लोग ओटीटी पर फिल्में देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होती रहती है। अगर आप भी बॉलीवुड की कुछ रोमांटिक फिल्में देखना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप इन फिल्मों को किस प्लेटफार्म पर देख सकती हैं।

जब वी मेट (Jab We Met)

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म जब वी मेट इस फिल्म को रिलीज के बाद काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म में कपल की लव स्टोरी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। ऐसे में आप भी इस फिल्म को हिंदी में ओटीटी पर देख सकते हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

लुटेरा (Lootera)

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म लुटेरा अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखें। फिल्म लुटेरा साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो इस फिल्म को आप एक बार जरूर देखें। इस रोमांटिक फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की केमेस्ट्री काफी खास दिख रही हैं। इस फिल्म को आप चाहे तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:ओटीटी प्लेटफॉर्म की ये 5 वेब सीरीज फ्री में देखना ना भूलें

लव आजकल (Love Aaj Kal)

दीपिका और सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल में आपको काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म में दीपिका और सैफ ने कई खास सीन्स किए है। इस फिल्म में दोनों की दोस्ती होती है और फिर दीपिका को सैफ से प्यार हो जाता है। ऐसे में सैफ दीपिका से नहीं बल्कि दीपिका की दोस्त से प्यार करने लगते हैं। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:जानिए ओटीटी पर कब रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- alia bhatt Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP