XXX: Return of Xander Cage दीपिका पादुकोण के लिए साबित हुई थी लकी, बॉलीवुड फिल्मों के लिए बढ़ा दी थी फीस

XXX: Return of Xander Cage फिल्म से दीपिका पादुकोण के करियर को काफी फायदा मिला था। विन डीजल के साथ जुड़ने के बाद दीपिका ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी फीस काफी बढ़ा दी थी।

Deepika padukone fees in xxx movie

दीपिका पादुकोण ने 2017 में विन डीजल के साथ फिल्म XXX: Return of Xander Cage से हॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद दीपिका किसी हॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हालांकि, हाल ही में दीपिका के HBO की फेमस टीवी सीरीज The White Lotus में दिखाई देने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 'ओम शांति ओम' में शाहरुख के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद दीपिका ने एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने अलग-अलग तरह के रोल किए और अपनी अदायगी का लोहा मनवाया। XXX मूवी से पहले दीपिका पादुकोण का करियर बेशक अच्छा चल रहा था लेकिन विन डीजल के साथ जोड़ी बनने के बाद दीपिका के करियर को काफी फायदा मिला। इस फिल्म के बाद दीपिका ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी फीस भी बढ़ा दी थी।

XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका ने तीन गुनी कर दी थी अपनी फीस

xxx action movie deepika and vin

XXX: Return of Xander Cage दीपिका के करियर के लिए लकी साबित हुई थी। इस फिल्म से पहले दीपिका अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए 5-7 करोड़ रूपये चार्ज करती थीं। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद दीपिका ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी फीस 15 करोड़ कर दी थी। दीपिका ने इस हॉलीवुड फिल्म के बाद फिल्म 'पद्मावत' के लिए 12 करोड़ रूपये लिए थे और कुछ अन्य बॉलीवुड फिल्में 15 करोड़ में साइन की थीं।

XXX मूवी के वक्त कॉन्ट्रोवर्सीज में रही थीं दीपिका पादुकोण

XXX deepika and vin

दीपिका पादुकोण अपने फिल्मी करियर में कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज में फंस चुकी हैं। XXX मूवी प्रमोशन के दौरान, विन डीजल के साथ उनके केमिस्ट्री, उनके बेबाक स्टेटमेंट्स, ड्रेसिंग स्टाइल और फिल्म के बोल्ड सीन्स काफी सुर्खियों में रहे थे।

फिल्म 'फाइ़टर ' में नजर आ रही हैं दीपिका

दीपिका और ऋतिक की फिल्म फाइटर कुछ ही दिन पहले बड़े परदे पर रिलीज हुई है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म में दीपिका के काम की काफी तारीफ भी हो रही है। दीपिका के हाथ में इस समय और भी कई फिल्में हैं, जिसमें सिंघम 3 का दर्शको को बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?

आपको XXX: Return of Xander Cage में दीपिका की एक्टिंग कैसी लगी थी, हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

यह भी पढ़ें-XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका के हाथ लगा एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP