सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। साल 11 अगस्त 2023 को गदर 2 बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म रिलीज के साथ ही हिट साबित हो गई थी। सालों बाद सनी देओल और अमीषा पटेल एक साथ बड़े पर्दे पर देखा गया था। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखा है तो इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
गदर 2 ओटीटी पर कब होगा रिलीज
गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ अधिक कमाई कर मेकर्स को चौका दिया था। मूवी की ग्रैंड सक्सेस के बाद अब इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर देख सकते हैं। इस फिल्म को 6 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को आप जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।
गदर 2 स्टार कास्ट
'तारा सिंह' से लेकर 'सकीना' तक का किरदार आपको इस फिल्म में दोबारा देखने को मिलने वाला है। इस बार वह अपने बेटे जीते उत्सर्ष को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। वहीं उनका बेटा अपने पिता की तलाश में पाकिस्तान जाता है। जीते की प्रेमिका बनकर मुस्कान ने काफी बखूबी से अपना किरदार निभाया है। शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे भी इस फिल्म में
इसे भी पढ़ें:सनी देओल का आशियाना नहीं है किसी महल से कम, देखें इनसाइड फोटोज
गदर 2 की कहानी
फिल्म गदर में तारा और सकीना की प्रेम कहानी देखने को मिली थी। वहीं फिल्म गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म में तारा और सकीना के बेटे चरणजीत सिंह की लव लाइफ दिखाई गई है। चरणजीत को पाकिस्तान में बंदी बना दिया जाता है। ऐसे में जैसे यह बात तारा सिंह को पता लगता है वह तुरंत अपने बेटे के बचाव में पाकिस्तान चले जाते हैं। इस धमाकेदार फिल्म को ओटीटी पर कितना पसंद किया जाएगा यह जल्द ही पता लगने वाला है।
इसे भी पढ़ें:इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों