शिवांगी जोशी, टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। यूं तो उन्होंने परदे पर कई रोल प्ले किए हैं लेकिन सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाकर, वह घर-घर में मशहूर हो गईं। शिवांगी ने लगभग 4 सालों से ज्यादा वक्त तक यह किरदार निभाया और फैंस ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया। हिना खान ने इस सीरियल में अक्षरा का रोल निभाया था और जब उन्होंने इस डेली सोप से एग्जिट की, तो सभी को लगा कि अब शो की टीआरपी को झटका लगेगा। लेकिन, नायरा-कार्तिक यानी शिंवागी-मोहसिन की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया। इस सीरियल में काफी लीप आए और एक लीप के बाद नायरा यानी शिवांगी जोशी ने 12 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले किया। इतनी कम एज में इस तरह का रोल प्ले करने के बारे में, शिवांगी ने एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी और खुलकर बात की। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी 26 साल की हैं। इस उम्र में ही उन्होंने कामयाबी के झंडे गाढ़ दिए हैं। शिवांगी ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा गोइंका का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था। शिवांगी ने इस शो में 12 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले किया था। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला था कि उन्हें 3 बच्चों की मां का रोल प्ले करना है, तो वह चौंक गई थीं। उन्होंने बताया कि यह कैरेक्टर की डिमांड थी और इसलिए, उन्हें ऐसा करना पड़ा। जब पहला लीप आया, तो उन्हें 5 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले करना पड़ा और इसके बाद, जब कोविड की वजह से किड्स को शूटिंग करने की इजाजत नहीं थी, तो एक और लीप लिया गया और इसके बाद उन्होंने 12 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले किया।
यह भी पढ़ें- जब बॉयफ्रेंड के चक्कर में Shivangi Joshi को पड़ी थी मार, जानिए दिलचस्प किस्सा
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बेगूसराय', 'बेकाबू', 'बालिका वधू 2' और 'बरसातें' सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, वह 'खतरों के खिलाड़ी' में भी अपना दम दिखा चुकी हैं। शिवांगी और सीरियल 'बरसातें' के उनके को-एक्टर कुशाल टंडन के अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इन दोनों ने इशारों में इस बारे में कई बार बात की लेकिन खुलकर कभी अपने रिश्ते के बारे में जिक्र नहीं किया।
यह विडियो भी देखें
शिवांगी जोशी आपको कितनी पसंद हैं और उनका निभाया कौन-सा किरदार आपको सबसे अच्छा लगता है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।