टीवी की फेमस बहू अक्षरा और बिग बॉस की शेर खान यानी हिना खान, इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना ने कुछ महीनों पहले फैंस को इस बात का जानकारी दी थी कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना बहादुरी से इस बीमारी का सामना कर रही हैं और इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ लगातार अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। कैंसर ट्रीटमेंट के बीच, हिना ओटीटी पर कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हिना खान, 'गृह लक्ष्मी' के साथ एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी। पिछले कुछ दिनों से हिना के एक्टिंग में कमबैक की खबरें सामने आ रही थीं और आज 'गृह लक्ष्मी' का प्रोमो शेयर करके उन्होंने इन खबरों पर मुहर लगा दी है। हिना की वापिसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। चलिए, आपको भी दिखाते हैं इस प्रोमो की झलक और बताते हैं कि इसमें क्या कुछ खास है।
View this post on Instagram
हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और हिना पूरी पॉजिटिविटी के साथ यह जंग लड़ रही है। इसी बीच, हिना खान एक्टिंग की दुनिया में वापिसी कर रही हैं। उनके शो 'गृह लक्ष्मी' की पहली झलक सामने आ चुकी है। हिना इस सीरीज में लक्ष्मी का किरदार निभाएंगी और यह सीरीज 16 जनवरी को एपिक ऑन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इसमें हिना खान के साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे भी नजर आएंगे। हिना खान का लुक इस सीरीज में काफी डिफरेंट नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस उन्हें इस अलग अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। हिना खान ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मिलिए गृह लक्ष्मी की अमेजिंग स्टार कास्ट से...बेतालगढ़ के दिल में प्यार, धोखे और अस्तित्व की एक इंट्रेस्टिंग कहानी...लक्ष्मी की जर्नी को जरूर फॉलो करें क्योंकि वह खतरों और मुश्किलों से भरी दुनिया में अपने परिवार, साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ रही है।'
यह भी पढ़ें- कैंसर ट्रीटमेंट के बीच मैड्रोसिस की शिकार हुईं हिना खान, जानें क्या है यह बीमारी
View this post on Instagram
हिना खान कुछ हफ्ते पहले 'बिग बॉस 18' के वीकेंड के वार में नजर आई थीं। यहां सलमान खान ने भी हिना के जज्बे की तारीफ की थी और उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद जताई थी। बता दें कि हिना खान पिछले कई सालों से टीवी और ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बीच भी हिना पूरी पॉजिटिविटी और शिद्दत के साथ, यह जंग लड़ रही हैं।
यह विडियो भी देखें
हिना खान आपको कितनी पसंद हैं और उनके कमबैक शो का प्रोमो आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।