herzindagi
image

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान करने जा रही हैं कमबैक, सोशल मीडिया पर शेयर की अपने अपकमिंग शो 'गृहलक्ष्मी' की पहली झलक, फैंस ने लुटाया प्यार

Hina Khan Upcoming Show Griha Laxmi:ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट के बीच, हिना खान कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हिना कुछ दिन पहले बिग बॉस में नजर आई थीं और अब वह 'गृह लक्ष्मी' नाम की एक सीरीज में नजर आने वाली हैं। इसकी पहली झलक आज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 14:56 IST

टीवी की फेमस बहू अक्षरा और बिग बॉस की शेर खान यानी हिना खान, इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना ने कुछ महीनों पहले फैंस को इस बात का जानकारी दी थी कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हिना बहादुरी से इस बीमारी का सामना कर रही हैं और इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ लगातार अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। कैंसर ट्रीटमेंट के बीच, हिना ओटीटी पर कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हिना खान, 'गृह लक्ष्मी' के साथ एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगी। पिछले कुछ दिनों से हिना के एक्टिंग में कमबैक की खबरें सामने आ रही थीं और आज 'गृह लक्ष्मी' का प्रोमो शेयर करके उन्होंने इन खबरों पर मुहर लगा दी है। हिना की वापिसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। चलिए, आपको भी दिखाते हैं इस प्रोमो की झलक और बताते हैं कि इसमें क्या कुछ खास है।

हिना खान के अपकमिंग शो 'गृह लक्ष्मी' की पहली झलक आई सामने

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और हिना पूरी पॉजिटिविटी के साथ यह जंग लड़ रही है। इसी बीच, हिना खान एक्टिंग की दुनिया में वापिसी कर रही हैं। उनके शो 'गृह लक्ष्मी' की पहली झलक सामने आ चुकी है। हिना इस सीरीज में लक्ष्मी का किरदार निभाएंगी और यह सीरीज 16 जनवरी को एपिक ऑन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इसमें हिना खान के साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे भी नजर आएंगे। हिना खान का लुक इस सीरीज में काफी डिफरेंट नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस उन्हें इस अलग अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। हिना खान ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मिलिए गृह लक्ष्मी की अमेजिंग स्टार कास्ट से...बेतालगढ़ के दिल में प्यार, धोखे और अस्तित्व की एक इंट्रेस्टिंग कहानी...लक्ष्मी की जर्नी को जरूर फॉलो करें क्योंकि वह खतरों और मुश्किलों से भरी दुनिया में अपने परिवार, साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ रही है।'

यह भी पढ़ें- कैंसर ट्रीटमेंट के बीच मैड्रोसिस की शिकार हुईं हिना खान, जानें क्या है यह बीमारी

कुछ वक्त पहले 'बिग बॉस 18' में नजर आई थीं हिना खान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan Fanclub✨ (@thehinakhanera)

हिना खान कुछ हफ्ते पहले 'बिग बॉस 18' के वीकेंड के वार में नजर आई थीं। यहां सलमान खान ने भी हिना के जज्बे की तारीफ की थी और उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद जताई थी। बता दें कि हिना खान पिछले कई सालों से टीवी और ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बीच भी हिना पूरी पॉजिटिविटी और शिद्दत के साथ, यह जंग लड़ रही हैं।

यह विडियो भी देखें

 यह भी पढ़ें- साउथ की एक्ट्रेसेस की फिगर पर कमेंट करने से लेकर रिवीलिंग ड्रेसेस पहनने तक, राजन शाही के बयान से पहले इन वजहों से सुर्खियों में रह चुकी हैं हिना खान

 

हिना खान आपको कितनी पसंद हैं और उनके कमबैक शो का प्रोमो आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।